बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा उनके छोटे भाई फैजल खान की वजह से है. दरअसल, फैजल ने अपने ही परिवार से नाता तोड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है और साथ ही आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
फैजल ने लगाए कई आरोप
फैजल खान ने कहा कि उन्हें सालों तक परिवार ने प्रताड़ित किया. मीडिया से बातचीत में फैजल ने बताया कि उन्हें मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश की गई और जबरन दवाइयां दी गईं. उनका दावा है कि साल 2005 में उन्हें 19 दिनों तक एक नर्सिंग होम में बंद कर रखा गया.
फैजल का आरोप है कि खुद आमिर खान पुलिस के साथ घर आए थे और धमकी दी थी कि अगर वह मनोचिकित्सक के पास नहीं जाएंगे तो उन्हें इंजेक्शन देकर बेहोश कर जबरदस्ती ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा- “मुझे टॉर्चर किया गया और मेरी जिंदगी को नरक बना दिया गया.”
यही नहीं, फैजल ने यह भी आरोप लगाया कि परिवार उन पर शादी का दबाव डाल रहा था, जबकि उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसी वजह से परिवार के साथ उनके रिश्ते बिगड़ते चले गए और झगड़े भी हुए.
फैजल ने नाराजगी जताते हुए एक चिट्ठी लिखकर साफ कहा कि अब उनका परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा- “मैंने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और अब उनसे कोई संबंध नहीं रखना चाहता.”
परिवार ने दी सफाई
दूसरी ओर, आमिर खान के परिवार ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. परिवार ने कहा कि फैजल के आरोप झूठे और अपमानजनक हैं. उन्होंने लिखा कि मां जीनत, बहन निकहत और भाई आमिर के बारे में कही गई बातें दिल को ठेस पहुंचाने वाली हैं. परिवार का कहना है कि जो भी फैसले लिए गए, वे डॉक्टर्स की सलाह और सबकी सहमति से हुए थे. फिलहाल फैजल के आरोपों और परिवार की सफाई के बाद यह विवाद और गहरा गया है.
यह भी पढ़ें- फूड डिलीवरी बॉय बनकर Shahrukh Khan के घर में घुस रहा था ये शख्स, गार्ड्स ने ऐसे पकड़ी चोरी
यह भी पढ़ें- Parineeta फिल्म के ऑडिशन के दौरान विद्या बालन ने विधु विनोद चोपड़ा को दी थी गाली, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील