Parineeta फिल्म के ऑडिशन के दौरान विद्या बालन ने विधु विनोद चोपड़ा को दी थी गाली, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील

Parineeta Film Director On Vidya Balan: विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म के लिए विद्या ने बहुत सारे ऑडिशन दिए थे जिसके बाद वो परेशान हो गई थीं.

Parineeta Film Director On Vidya Balan: विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म के लिए विद्या ने बहुत सारे ऑडिशन दिए थे जिसके बाद वो परेशान हो गई थीं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Vidya Balan abused Vidhu Vinod Chopra during Parineeta film audition director revealed

Parineeta Film Director On Vidya Balan

Parineeta Film Director On Vidhya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस इवेंट में विधु विनोद चोपड़ा ने विद्या बालन के फिल्म में कास्ट होने की दिलचस्प कहानी भी शेयर की.

चैंबूर की लड़की बनी 'परिणीता'

Advertisment

विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि 'परिणीता' में लीड रोल के लिए कई मशहूर एक्ट्रेसेस इच्छुक थीं, लेकिन फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार ने एक नई लड़की को कास्ट करने की सलाह दी. चोपड़ा ने बताया, 'प्रदीप ने कहा कि चैंबूर की एक नई लड़की है, विद्या बालन. मैंने कहा- इस चैंबूर की लड़की का टेस्ट लो. मैं आमतौर पर स्क्रीन टेस्ट के दौरान एक्टर्स से नहीं मिलता, लेकिन विद्या ने बहुत सारे टेस्ट दिए थे.'

गुस्से में थी विद्या, फिर भी दिया शानदार टेस्ट

चोपड़ा ने खुलासा किया कि विद्या बालन इस प्रोसेस से काफी थक चुकी थीं. उन्होंने बताया, 'मैंने प्रदीप से कहा कि एक फाइनल टेस्ट करते हैं. लेकिन उस समय तक विद्या इतने टेस्ट देकर थक चुकी थीं कि फाइनल टेस्ट से पहले गुस्से में गालियां बड़बड़ा रही थीं. मैं देख सकता था कि वो कह रही थीं- 'ये खुद को क्या समझता है.' उन्होंने करीब 20-25 स्क्रीन टेस्ट दिए थे. लेकिन जब उन्होंने फाइनल टेस्ट दिया, तो वो जबरदस्त था. मैंने तुरंत कहा, 'उसे बुलाओ.'

स्क्रीनिंग में पहुंचे कई सितारे

वहीं मुंबई में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में रेखा, दीया मिर्जा, विधु विनोद चोपड़ा, श्रेया घोषाल, और राजकुमार हिरानी जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए. विद्या बालन ने स्क्रीनिंग के दौरान रेखा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दोनों का ये भावुक और प्यारा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

'परिणीता' बनी थी दिलों की धड़कन

वहीं 2005 में रिलीज हुई 'परिणीता' में विद्या बालन के साथ सैफ अली खान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे. भले ही ये दोनों कलाकार स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन फिल्म के गाने, कहानी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को विद्या बालन के करियर की एक मजबूत शुरुआत माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Bharti Singh के साथ हुई थी छेड़छाड़, खुद कॉमेडियन ने किया रिवील, बोलीं- 'बड़े बड़े लड़कों को मारा'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi vidya balan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi parineeta Director Vidhu Vinod Chopra Parineeta Film Director On Vidya Balan
Advertisment