/newsnation/media/media_files/2025/08/20/bharti-singh-was-molested-in-bus-comedian-herself-revealed-said-i-hit-big-boys-2025-08-20-12-16-22.jpg)
Bharti Singh On Bad Touch Experience
Bharti Singh On Bad Touch Experience: कॉमेडियन भारती सिंह आज एक जाना माना नाम बन चुकी है. जी हां, भारती सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को दिलों पर राज करती हैं. वहीं इस मुकाम को पाने के लिए भारती ने खूब मेहनत की है. आज वो जिस जगह हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा है. वहीं हाल ही में भारती ने बताया कि कॉलेज के समय में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
'मुझे समझ नहीं आता था गुड टच और बेड टच'
आपको बता दें कि हाल ही में राज शमानी से बातचीत के दौरान भारती ने एक बयनाक घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उन्हें गलत तरीके से छुआ गया था. भारती ने कहा, 'जब पैसे बिलकुल नहीं थे, मैं कॉलेज में कॉमेडी स्किट करवाने जाती थी. मुझे समझ नहीं आता था तब. आज गुड टच और बेड टच बताते हैं. मुझे तो पता ही नहीं था.'
बस में हुई थी भारती सिंह के साथ छेड़छाड़
बातचीत के दौरान भारती ने आगे बताया, 'गुडटच या बडटच क्या है... कोई हाथ रख तो लगता था कि अकल सहारा ले रहे है. में कालेज से तीन दिन छुट्टी करती थी. मैं सुबह 5 बजे बस से जाती थी तो बस में सब दूधवाले होते थे. वो लोग लुंगियां पहने होते थे. कभी जगह नहीं होती थी. वो गिर जाते थे. पहले तो समझ ही नहीं आता था छेड़ रहे हैं. जब किसी ने कुछ कसकर पकड़ा तो लगता था फिर सोचती थी कि क्या पता वो गिरने लगा हो.
भारती ने बताया, 'जैसे मैं दिमाग से बड़ी हुई गुड टच और बेड टच समझ में आ गया. हमको तो बताया ही नहीं था. मां-बहनें भी बात करने में शर्माती थी. फिर जब पता चला तो मेरे अंदर की भारती जागी और मैंने मारी बहुत कोहनिया. मैंने अपने से बड़े बड़े लड़कों को मारा चाहे मेरे हाथ बाद में कांपे.'
ये भी पढ़ें: 'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता', धनश्री ने चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट पर कही ये बात