'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता', धनश्री ने चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट पर कही ये बात

Dhanashree On Divorce With Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने पहली बार युजवेंद्र चहल संग तलाक के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था.

Dhanashree On Divorce With Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने पहली बार युजवेंद्र चहल संग तलाक के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Photograph: (Social Media)

Dhanashree On Divorce With Yuzvendra Chahal: यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree verma) और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का इस शाल की शुरुआत में  तलाक हो गया था. जिसके बाद धनश्री पर चहल के फैंस ने कई आरोप लगाए. वहीं, कोर्ट हियरिंग के दौरान चहल ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उसके बाद धनश्री को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब तलाक के बारे में पहली बार धनश्री ने बात की है. उन्होंने बताया कि  वह दिन उनके लिए कितना भावुक था.

कोर्ट में चीख-चीखकर रोने लगी धनश्री

Advertisment

धनश्री वर्मा ने हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ और युजवेंद्र चहल संग तलाक को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कोर्ट हियरिंग वाले दिन को याद करते हुए कहा- 'मैं पहले से ही मेंटली पूरी तरह से तैयार थीं, कि ेये तो होना ही है. लेकिन जब ये हो रहा था तो मुझे पुराने दिनों की अच्छी यादें याद आ गईं, जिसके बाद मैं सबके सामने चीखने लगीं और रोने लगी, ना चाहते हुए भी मैं रो रही थी. मैं उस दर्द को बयां नहीं कर सकतीं कि उस समय वह क्या महसूस कर रही थीं. ये सब हो रहा था तभी वो (युजवेंद्र) पहले बाहर चले गए थे. मैं पीछे से बाहर गई थी.

'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट पर कही ये बात

धनश्री वर्मा ने तलाक वाले दिन यजुवेंद्र चहल के ‘Be Your Own Sugar Daddy’ लिखी टी-शर्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने  कहा- 'मैं अपनी गाड़ी में बैठी, मुझे क्या पता था कि टी-शर्ट वाला सीन चल रहा है. मैंने फोन देखा और मैं हैरान थी. बस फिर मैंने सोचा अब बहुत हो गया, मैं क्यो रो रही थी.' धनश्री ने आगे कहा- 'मैं जानती थीं कि इसके बाद लोग मुझे ही दोषी ठहराने वाले हैं. मैंने सोच लिया कि अब जिंदगी में आगे बढ़ना है.' धनश्री ने चहल के टी-शर्ट को स्टंट बताया इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि  इस मामले में बहुत मैच्योर होने की जरूरत है. वहीं, धनश्री ने मजाक में कहा- 'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहननी थी.'

ये भी पढ़ें- 'भाभी 2' बनकर छाई तृप्ति डिमरी, फीकी पड़ी पहचान तो को-स्टार ने सचिन तेंदुलकर से कर डाला कंपेयर?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma मनोरंजन न्यूज़
Advertisment