'भाभी 2' बनकर छाई तृप्ति डिमरी, फीकी पड़ी पहचान तो को-स्टार ने सचिन तेंदुलकर से कर डाला कंपेयर?

Tripti Dimri Compared with Sachin Tendulkar: एनिमल से नेशनल क्रश बनने वाली तृप्ति डिमरी की फिल्में कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. अब एक्ट्रेस की फीकी पड़ रही पहचान पर उनके को-स्टार ने क्या कहा. चलिए जानते हैं.

Tripti Dimri Compared with Sachin Tendulkar: एनिमल से नेशनल क्रश बनने वाली तृप्ति डिमरी की फिल्में कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. अब एक्ट्रेस की फीकी पड़ रही पहचान पर उनके को-स्टार ने क्या कहा. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tripti Dimri

Tripti Dimri Photograph: (social media)

Tripti Dimri Compared with Sachin Tendulkar: बॉलीवुड एक्ट्रेस  तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म 'लैला मजनू' से की थी. हालांकि उन्हें पहचान रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से मिली. फिल्म में तृप्ति का कम रोल था, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया और लोग उन्हें भाभी 2 के नाम से जानने लगे. इसके बाद तृप्ति के आगे फिल्मों की लाइन लग गई और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में अब तृप्ति के को-स्टार ने उनकी फीकी पड़ रही पहचान को लेकर बात की. 

Advertisment

तृप्ति के को-स्टार ने क्या कहा?

तृप्ति डिमरी को एनिमल के बाद  विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, बैड न्यूज, भूल भुलैया 3 और धड़क 2 जैसी फिल्मों में देखा गया. लेकिन किसी भी फिल्म ने तृप्ति को पहचान दिलाने में मदद नहीं की. अब इस बारे में तृप्ति के साथ एनिमल फिल्म में काम कर चुके एक्टर सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva) ने गलट्टा हिंदी संग बातचीत की. एक्टर ने कहा- 'तृप्ति कैसे जान पाएगी कि वो ऐसी फिल्मों के लिए सही है या नहीं, जब तक वो उन्हें नहीं करती? वो तभी जान पाएगी जब वो ये फिल्में करेगी और जोखिम उठाएगी. एक एक्टर का काम होता है जोखिम लेना, हम रोज एक ही काम नहीं करते. हम एक्सपेरिमेंट करते हैं, और कभी-कभी एक्सपेरिमेंट फेल हो सकते हैं.'

सचिन तेंदुलकर से किया कंपेयर?

सौरभ ने आगे कहा- 'इसका मतलब ये नहीं कि वो असफल है. मैं स्कूल और खेलों में कई बार फेल हुआ हूं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं असफल हूं. हो सकता है वो फेल हो गई हो, फिल्में फेल हुई हों, उसके प्रदर्शन फेल हुए हों लेकिन सचिन तेंदुलकर भी कभी-कभी बिना रन बनाए आउट हुए हैं. मैं उनकी तुलना नहीं कर रहा, बस इतना कह रहा हूं कि वो जोखिम लेने की कोशिश कर रही हैं, जो एक कलाकार के लिए बहुत खूबसूरत बात है.' बता दें, तृप्ति की फिल्म  धड़क 2  के बारे में सौरभ ने कहा कि एक्ट्रेस ने उसमें अच्छा काम किया है.

ये भी पढ़ें- 16 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति वाले पवन सिंह पर लगा पैसा हड़पने का आरोप, भोजपुरी स्टार पर FIR के आदेश

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Saurabh Sachdeva tripti dimri news Tripti Dimri films Tripti Dimri career Animal Tripti Dimri Tripti Dimri
Advertisment