फूड डिलीवरी बॉय बनकर Shahrukh Khan के घर में घुस रहा था ये शख्स, गार्ड्स ने ऐसे पकड़ी चोरी

Shahrukh Khan House Mannat: इस समय सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन किंग खान के 'मन्नत' में घुसने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

Shahrukh Khan House Mannat: इस समय सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन किंग खान के 'मन्नत' में घुसने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
person trying to enter Shahrukh Khan house posing as food delivery boy guards caught him stealing

Shahrukh Khan House Mannat

Shahrukh Khan House Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. लोग उन्हें देखने और मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसे में हाल ही में एक फैन ने किंग खान से मिलने की एक अनोखी तरकीब अपनाई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Advertisment

शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में एंट्री की कोशिश

दरअसल, हम जिस फैन की बात कार रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत है, जिसने खुद को जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनाकर शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में एंट्री करने की कोशिश की. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने जो जवाब दिया, उसने सबका दिल जीत लिया.

कैसे रची गई 'फेक डिलीवरी' की तरकीब?

वीडियो में शुभम 'मन्नत' के बाहर खड़ा नजर आता है और कहता है कि वो शाहरुख खान से मिलना चाहता है. जब उसे गेट से अंदर जाने नहीं दिया गया, तो उसने एक ट्रिक निकाली. उसने जोमैटो से दो कोल्ड कॉफी ऑर्डर की- एक अपने लिए और दूसरी शाहरुख खान के नाम से. ऑर्डर में नाम डाला गया SHAH RUKH KHAN.

कुछ ही देर में डिलीवरी ब्वॉय कॉफी लेकर पहुंचता है. शुभम उससे बाइक लेता है और खुद डिलीवरी करने के बहाने मन्नत के पिछले गेट की ओर निकल जाता है.

गार्ड का जवाब बना वीडियो की जान

वहीं जब शुभम सिक्योरिटी गेट पर पहुंचता है, तो वहां मौजूद गार्ड से कहता है, 'किसी ने ऑर्डर किया है, नाम है शाहरुख खान.' इस पर गार्ड पूछता है, 'फोन करो और बोलो कि मैं आया हूं, आप नीचे आओ.' शुभम जवाब देता है, 'फोन उठा नहीं रहे... क्या पता किसी ने गिफ्ट भेजा हो.'

तब गार्ड मजाकिया अंदाज में कहता है, 'वो एक फोन करेगा तो पूरा कॉफी वाला नाचेगा उसके सामने आकर.' इसके बाद गार्ड एंट्री देने से साफ मना कर देता है और कहता है कि बाहर जो भीड़ लगी है, उसी में से किसी ने ऑर्डर किया होगा.

वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग शुभम की कोशिश को क्रिएटिव बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग सिक्योरिटी गार्ड की हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिमाग तो पूरा लगाया भाई ने.' दूसरे ने कहा, 'आपका कॉन्टेंट बहुत फनी है.' वहीं किसी ने गार्ड की तारीफ में लिखा, 'उसका जवाब फायर है – पूरा कॉफी वाला नाचेगा.'

ये भी पढ़ें: Parineeta फिल्म के ऑडिशन के दौरान विद्या बालन ने विधु विनोद चोपड़ा को दी थी गाली, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi shahrukh khan video Shahrukh Khan fan shahrukh khan Shahrukh Khan House Mannat
Advertisment