/newsnation/media/media_files/2025/08/20/person-trying-to-enter-shahrukh-khan-house-posing-as-food-delivery-boy-guards-caught-him-stealing-2025-08-20-13-51-28.jpg)
Shahrukh Khan House Mannat
Shahrukh Khan House Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. लोग उन्हें देखने और मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसे में हाल ही में एक फैन ने किंग खान से मिलने की एक अनोखी तरकीब अपनाई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में एंट्री की कोशिश
दरअसल, हम जिस फैन की बात कार रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत है, जिसने खुद को जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनाकर शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में एंट्री करने की कोशिश की. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने जो जवाब दिया, उसने सबका दिल जीत लिया.
कैसे रची गई 'फेक डिलीवरी' की तरकीब?
वीडियो में शुभम 'मन्नत' के बाहर खड़ा नजर आता है और कहता है कि वो शाहरुख खान से मिलना चाहता है. जब उसे गेट से अंदर जाने नहीं दिया गया, तो उसने एक ट्रिक निकाली. उसने जोमैटो से दो कोल्ड कॉफी ऑर्डर की- एक अपने लिए और दूसरी शाहरुख खान के नाम से. ऑर्डर में नाम डाला गया SHAH RUKH KHAN.
Ye banda fake delivery boy banke #Mannat ke ander jane ki koshish kar rha tha... Guard ka jawab dekho 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Omp7vKNhPi
— विकास (@viiikashere) August 19, 2025
कुछ ही देर में डिलीवरी ब्वॉय कॉफी लेकर पहुंचता है. शुभम उससे बाइक लेता है और खुद डिलीवरी करने के बहाने मन्नत के पिछले गेट की ओर निकल जाता है.
गार्ड का जवाब बना वीडियो की जान
वहीं जब शुभम सिक्योरिटी गेट पर पहुंचता है, तो वहां मौजूद गार्ड से कहता है, 'किसी ने ऑर्डर किया है, नाम है शाहरुख खान.' इस पर गार्ड पूछता है, 'फोन करो और बोलो कि मैं आया हूं, आप नीचे आओ.' शुभम जवाब देता है, 'फोन उठा नहीं रहे... क्या पता किसी ने गिफ्ट भेजा हो.'
तब गार्ड मजाकिया अंदाज में कहता है, 'वो एक फोन करेगा तो पूरा कॉफी वाला नाचेगा उसके सामने आकर.' इसके बाद गार्ड एंट्री देने से साफ मना कर देता है और कहता है कि बाहर जो भीड़ लगी है, उसी में से किसी ने ऑर्डर किया होगा.
वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग शुभम की कोशिश को क्रिएटिव बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग सिक्योरिटी गार्ड की हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिमाग तो पूरा लगाया भाई ने.' दूसरे ने कहा, 'आपका कॉन्टेंट बहुत फनी है.' वहीं किसी ने गार्ड की तारीफ में लिखा, 'उसका जवाब फायर है – पूरा कॉफी वाला नाचेगा.'