ममता बनर्जी की धमकी के बाद बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- पश्चिम बंगाल में ही क्यों मच रहा SIR पर शोर

देशभर में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर घमासान मचा हुआ है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एसआईआर के खिलाफ मंगलवार को एक रैली की. जिसमें उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update

देशभर में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर घमासान मचा हुआ है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एसआईआर के खिलाफ मंगलवार को एक रैली की. जिसमें उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा.

देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है. इस बीच इसे लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर के खिलाफ मंगलवार को विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मुझ पर हमला हुआ तो पूरा देश हिला दूंगी. ममता बनर्जी की धमकी के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है.

Advertisment

ममता बनर्जी ने नॉर्थ 24 परगना में की रैली

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नॉर्थ 24 परगना में विशाल रैली निकाली. बोनगांव की रैली में ममता बनर्जी ने एसआईआर प्रक्रिया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक रूप से उनका मुकाबला नहीं कर सकती और ना ही उन्हें हरा सकती है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने बीजेपी को दी धमकी

इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा कि, अगर बीजेपी बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूं. सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एसआईआर को जल्दबाजी में लागू करने का आरोप लगाया. वहीं ममता ने चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया.

ये भी पढ़ें: अरुणाचल मामले में चीन पर भारत सरकार का पलटवार, कहा- ये रवैया एयर ट्रैवल नियमों के खिलाफ

बीजेपी ने किया टीएमसी पर पलटवार

ममता बनर्जी की चुनौती पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि पूरे भारत में एसआईआर होना है. 12 राज्यों में चल रहा है. लेकिन बंगाल में ममता इतना शोर क्यों मचा रही हैं? पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि, पूरा हिंदुस्तान में एसआईआर होगा. 12 प्रदेशों में भी एसआईआर चल रहे हैं. बिहार में एसआईआर का बाद चुनाव भी हो गया है. लेकिन पश्चिम बंगाल में इतना शोर क्यों मचा रहा है ममता बनर्जी? उसका कारण यही एक ही है ममता बनर्जी जो वोटर जी लिस्ट मौजूदा है उसी के आधार पर चुनाव करना चाहते हैं जो संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अमेरिका-रूस के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश तेज, जेलेंस्की बोले- हम समझौते के लिए तैयार

Sir
Advertisment