/newsnation/media/media_files/2025/11/26/russia-ukraine-war-2025-11-26-07-50-09.jpg)
Russia-Ukraine War
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच, लंबे वक्त से युद्ध जारी है. इसके लिए अमेरिका और रूस के बीच कोशिशें बहुत तेज हो गईं हैं. इस कवायद में अबू धाबी में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ये नई पहल है. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हम समाधान के बहुत पास पहुंच गए हैं.
मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. संवेदशनशील मुद्दों पर ट्रंप से बातचीत की जाएगी. उनका कहना है कि इस पीस टॉक में यूरोपीय सहयोगी भी शामिल होने चाहिए.
अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी अधिकारियों से की मुलाकात
अमेरिका के आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल ने रूसी अधिकारियों के साथ पीस टॉक की. मामले में विभाग के प्रवक्ता कर्नल जेफ टोल्बर्ट ने कहा कि सोमवार रात और मंगलवार को सेक्रेटरी ने अपनी टीम के साथ अबू धाबी रूसी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से यूक्रेन में स्थाई शांति हासिल करने के लिए चर्चा की. बातचीत बहुत अच्छी थी, हम लोग आशावादी हैं. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि पीस टॉक में आखिर क्या चर्चा हुई. रूस की ओर से कौन आया था. इसके अलावा, अमेरिका के अधिकारी का कहना है कि अबू धाबी में डिस्क्रॉल यूक्रेन के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करेंगे जेलेंस्की
ट्रंप ने शांति योजना की शर्तों को मानने के लिए यूक्रेन को 27 नवंबर तक का वक्त दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस पर कहा कि संवेदशनशील मुद्दों पर वे ट्रंप से बात करेंगे.
We worked with the Ukrainian negotiating team today on the text of the document prepared with the United States in Geneva.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 25, 2025
The principles in this document can be developed into deeper agreements.
It is in our shared interest that security is real.
I count on continued… pic.twitter.com/JtoR9eAzYH
रूसी हमले में सात यूक्रेनियों की मौत
एक ओर जहां युद्ध रोकने के लिए बात हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई क्षेत्रों में बीती रात अटैक कर दिया. रूस ने यूक्रेन पर 22 मिसाइल और 460 से अधिक ड्रोनों से अटैक किया. कई इमारतों और ऊर्जा ढांचों को नुकसान हुआ. सात यूक्रेनियों की मौत हो गई और कई घायल भी हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us