Russia-Ukraine War: अमेरिका-रूस के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश तेज, जेलेंस्की बोले- हम समझौते के लिए तैयार

Russia-Ukraine War: अमेरिका और रूस की पीस टॉक को अब यूक्रेन का साथ भी मिल गया है. जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए राजी है. पढ़ें पूरी खबर…

Russia-Ukraine War: अमेरिका और रूस की पीस टॉक को अब यूक्रेन का साथ भी मिल गया है. जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए राजी है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच, लंबे वक्त से युद्ध जारी है. इसके लिए अमेरिका और रूस के बीच कोशिशें बहुत तेज हो गईं हैं. इस कवायद में अबू धाबी में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ये नई पहल है. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हम समाधान के बहुत पास पहुंच गए हैं.  

Advertisment

मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. संवेदशनशील मुद्दों पर ट्रंप से बातचीत की जाएगी. उनका कहना है कि इस पीस टॉक में यूरोपीय सहयोगी भी शामिल होने चाहिए.

अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी अधिकारियों से की मुलाकात

अमेरिका के आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल ने रूसी अधिकारियों के साथ पीस टॉक की. मामले में विभाग के प्रवक्ता कर्नल जेफ टोल्बर्ट ने कहा कि सोमवार रात और मंगलवार को सेक्रेटरी ने अपनी टीम के साथ अबू धाबी रूसी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से यूक्रेन में स्थाई शांति हासिल करने के लिए चर्चा की. बातचीत बहुत अच्छी थी, हम लोग आशावादी हैं. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि पीस टॉक में आखिर क्या चर्चा हुई. रूस की ओर से कौन आया था. इसके अलावा, अमेरिका के अधिकारी का कहना है कि अबू धाबी में डिस्क्रॉल यूक्रेन के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. 

राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करेंगे जेलेंस्की

ट्रंप ने शांति योजना की शर्तों को मानने के लिए यूक्रेन को 27 नवंबर तक का वक्त दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस पर कहा कि संवेदशनशील मुद्दों पर वे ट्रंप से बात करेंगे.  

रूसी हमले में सात यूक्रेनियों की मौत

एक ओर जहां युद्ध रोकने के लिए बात हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई क्षेत्रों में बीती रात अटैक कर दिया. रूस ने यूक्रेन पर 22 मिसाइल और 460 से अधिक ड्रोनों से अटैक किया. कई इमारतों और ऊर्जा ढांचों को नुकसान हुआ. सात यूक्रेनियों की मौत हो गई और कई घायल भी हैं.

russia ukraine war
Advertisment