/newsnation/media/media_files/2025/11/25/mea-reacts-on-arunachal-pradesh-lady-detention-by-china-2025-11-25-23-27-31.jpg)
Randhir Jaiswal-Prema Wangjom Thongdok
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला को हिरासत में लेने का मामला सुर्खियों में है. इस पर अब भारत सरकार ने भी आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया दे दी है. भारत सरकार का कहना है कि बीजिंग की हरकतों ने इंटरनेशनल नियमों और भारतीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है.
विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हमने अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के बयान देखे हैं. जयसवाल ने साफ कर दिया कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है. अरुणाचल भारत का अविभाज्य अंग है. ये बात एकदम साफ है. चीन के किसी भी प्रकार के इनकार से ये सच्चाई बदल नहीं सकती है.
In response to media queries regarding statements made by the Chinese Foreign Ministry, Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have seen statements made by the Chinese Ministry of Foreign Affairs regarding the arbitrary detention of an Indian citizen from Arunachal… https://t.co/G0CC3a81lMpic.twitter.com/j73pihKqyO
— ANI (@ANI) November 25, 2025
एयल ट्रैवल नियमोें के खिलाफ
जयसवाल ने कहा कि भारत ने बीजिंग के सामने इस मामले को उठाया है. चीनी अधिकारी अब तक इस बारे में सफाई नहीं दे पाएं हैं. ये एयर ट्रैवल नियमों के खिलाफ है. चीनी अधिकारियों की हरकतें, उनके अपने नियमों के खिलाफ है. क्योंकि चीन हर देश के नागरिकों को 24 घंटे तक वीजा फ्री ट्रांजिट की इजाजत देते हैं.
अब जानें क्या है पूरा मामला
पेमा वांगजोंम थोंगडोक भारतीय मूल की रहने वाली हैं, जो जापान से लंदन जा रही थी. इस दौरान, उन्हें चीन के शहर शंघाई से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी. उनके पास तीन घंटे का वक्त था. इसी दौरान, उन्हें चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया क्योंकि उनके पासपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश लिखा था. चीनी अधिकारी कहते रहे कि अरुणाचल चीन का हिस्सा है. उन्होंने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया और आगे की यात्रा करने से रोक दिया. पेमा ने आरोप लगाया कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी गई. उन पर चीनी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का दबाव डाला.
#WATCH | Prema Wangjom Thongdok from Arunachal Pradesh claims that Chinese immigration officials at Shanghai Pudong Airport declared her Indian passport invalid and delayed her travel to Japan.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
She says, "... When I tried to question them and ask them what the issue was, they… pic.twitter.com/onL9v1Oe0j
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us