अरुणाचल मामले में चीन पर भारत सरकार का पलटवार, कहा- ये रवैया एयर ट्रैवल नियमों के खिलाफ

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले भारत सरकार का बयान सामने आया है. भारत सरकार ने साफ कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है. चीन के कहने से सच बदल नहीं सकता है.

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले भारत सरकार का बयान सामने आया है. भारत सरकार ने साफ कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है. चीन के कहने से सच बदल नहीं सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MEA Reacts on Arunachal Pradesh Lady Detention by China

Randhir Jaiswal-Prema Wangjom Thongdok

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला को हिरासत में लेने का मामला सुर्खियों में है. इस पर अब भारत सरकार ने भी आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया दे दी है. भारत सरकार का कहना है कि बीजिंग की हरकतों ने इंटरनेशनल नियमों और भारतीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है. 

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हमने अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के बयान देखे हैं. जयसवाल ने साफ कर दिया कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है. अरुणाचल भारत का अविभाज्य अंग है. ये बात एकदम साफ है. चीन के किसी भी प्रकार के इनकार से ये सच्चाई बदल नहीं सकती है.  

एयल ट्रैवल नियमोें के खिलाफ

जयसवाल ने कहा कि भारत ने बीजिंग के सामने इस मामले को उठाया है. चीनी अधिकारी अब तक इस बारे में सफाई नहीं दे पाएं हैं. ये एयर ट्रैवल नियमों के खिलाफ है. चीनी अधिकारियों की हरकतें, उनके अपने नियमों के खिलाफ है. क्योंकि चीन हर देश के नागरिकों को 24 घंटे तक वीजा फ्री ट्रांजिट की इजाजत देते हैं. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

पेमा वांगजोंम थोंगडोक भारतीय मूल की रहने वाली हैं, जो जापान से लंदन जा रही थी. इस दौरान, उन्हें चीन के शहर शंघाई से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी. उनके पास तीन घंटे का वक्त था. इसी दौरान, उन्हें चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया क्योंकि उनके पासपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश लिखा था. चीनी अधिकारी कहते रहे कि अरुणाचल चीन का हिस्सा है. उन्होंने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया और आगे की यात्रा करने से रोक दिया. पेमा ने आरोप लगाया कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी गई. उन पर चीनी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का दबाव डाला. 

MEA
Advertisment