बिहार चुनाव 2025 के दौरान महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने न्यूज नेशन से खास बातचीत की. उन्होंने चुनाव प्रचार, रोजगार के वादे, नीतीश सरकार की नीतियों और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर खुलकर अपनी राय रखी.
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. हर दिन कई रैलियां कर रहे हैं और जनता से सीधा संपर्क बना रहे हैं. राघवपुर में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने न्यूज नेशन से खास बातचीत की और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका पूरा ध्यान जनता तक पहुंचने पर है. ‘हम लोग हर संभव जगह जा रहे हैं. खराब मौसम और डीजीसीए की गाइडलाइंस के कारण कई बार हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता, इसलिए कुछ रैलियां रद्द करनी पड़ती हैं. फिर भी कोशिश रहती है कि बाय रोड जनता के बीच पहुंचें,’ उन्होंने बताया.
हर परिवार को रोजगार का वादा दोहराया
जब उनसे पूछा गया कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के वादे पर ट्रोल किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा- ‘जो असंभव लगता है, उसे संभव बनाना तेजस्वी को आता है. पिछली बार 10 लाख नौकरियों की बात की थी, और हमने उसे पूरा किया. इस बार भी जो कहा है, वो करेंगे.’
एनडीए पर तीखा हमला
तेजस्वी यादव ने एनडीए के घोषणापत्र को ‘दिखावटी और मिलावटी’ बताया. उन्होंने कहा, ‘एनडीए के नेता सत्ता के भूखे हैं. 20 साल से घोषणापत्र जारी करते आ रहे हैं लेकिन वादे पूरे नहीं हुए. उनका मेनिफेस्टो फोटोशूट बनकर रह गया है.’
नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के दावे पर तेजस्वी बोले- ‘20 साल के शासन के बाद भी नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि बिहार सबसे गरीब राज्य है. रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बिहार सबसे पीछे है. विकास का दावा सिर्फ झूठ है.’
चुनाव आयोग और यूपी सरकार पर बयान
तेजस्वी ने कहा, ‘चुनाव आयोग तो मर चुका है. सत्ता पक्ष पैसे बांट रहा है, हथियार लेकर घूम रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. सारे नियम सिर्फ विपक्ष पर लागू होते हैं.’
योगी आदित्यनाथ के बयानों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी बोले- ‘यूपी एनसीआरबी के आंकड़ों में अपराध में नंबर वन है. योगी जी अपने घर की हालत देखें. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद के 35 केस खत्म करवाए थे. यह मजाक नहीं तो और क्या है?’
तेजस्वी ने कहा कि जनता अब ‘गोदी मीडिया’ और ‘झूठे प्रचार’ से प्रभावित नहीं होगी, बल्कि इस बार बिहार में बदलाव तय है.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: पटना और आसपास की छह सीटों पर दिखा असर, PM मोदी के 40 मिनट के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025 Live Updates: पटना में पीएम मोदी का रोड शो, तीन किमी लंबी यात्रा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us