/newsnation/media/media_files/2025/11/02/amit-shah-in-vaishali-2025-11-02-14-49-37.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (ANI)
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में होंगे. इस दौरान वे राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी आरा और नवादा में दो चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के अलावा कई बड़े नेता भी रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी रविवार को बिहार में चुनावी रैली करते दिखेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 नवंबर को पार्टी के अभियान के तहत बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाएं करेंगे.
- Nov 02, 2025 19:15 IST
पटना में पीएम मोदी का रोड शो, तीन किमी लंबी यात्रा
PM मोदी रविवार को पटना में रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी ने फूलों से सजी गाड़ी से कदमकुआं के दिनकर चौक से रोड शो की शुरुआत कर रहे है। रोड शो उद्योग भवन (गांधी मैदान) तक होने वाला है। यह रोड शो करीब 3 किमी का लंबा होगा। गाड़ी में PM मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नवीन भी उपस्थित हैं। पीएम मोदी हाथ में पार्टी का सिंबल कमल का फूल लेकर हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे। इस दौरान आम जनता छतों से पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा कर रही है। इस रोड शो के माध्यम से पीएम मोदी पटना की 14 विधानसभा को साधने के प्रयास में हैं।
- Nov 02, 2025 14:47 IST
पीएम मोदी और नीतीश ही ले जा सकते बिहार को आगे', वैशाली की रैली में बोले गृह मंत्री शाह
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वैशाली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री शाह ने कहा कि, "जो लोग केवल अपनी बेटी और बेटों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, क्या वे बिहार को आगे ले जा सकते हैं? केवल बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी ही बिहार को आगे ले जा सकते हैं."
#WATCH | Vaishali | #BiharElection2025 | Union Home Minister Amit Shah says, "Those who only want to make their daughter and sons the Chief Minister, Prime Minister, can they take Bihar forward? Only Bihar CM Nitish Kumar, PM Modi can take Bihar forward..." pic.twitter.com/HvC3p2JDnp
— ANI (@ANI) November 2, 2025 - Nov 02, 2025 13:57 IST
जंगल राज वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं- पीएम मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सपना ही हमारा संकल्प है. पीएम मोदी ने कि आपके बच्चों का भविष्य हमारी जिम्मेदारी है. पीएम ने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आज आपके पास कुछ मांगने आया हूं मैं आपका साथ मांगने आया हूं. मैं देख रहा हूं बिहार के लोग एनडीए को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये जंगल राज वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. क्योंकि बिहार की पुरानी पीढ़ी के साथ ही अब नई पीढ़ी ने ठान लिया है फिर एक बार एनडीए सरकार.
- Nov 02, 2025 13:53 IST
'विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार', आरा की चुनावी रैली में बोले PM मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मैं जब भी आपकी ये ऊर्जा देखता हूं तो विकसित बिहार का संकल्प और दृढ़ हो जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है. पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं बिहार के विकास की बात करता हूं तो इसका मतलब है बिहार का औद्योगिक विकास. बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार.
- Nov 02, 2025 12:09 IST
अमित शाह मुजफ्फरपुर और वैशाली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को चुनावी राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह मुजफ्फरपुर और वैशाली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की 2 नवंबर, 2025 को बिहार में जनसभाएं।
— BJP (@BJP4India) November 1, 2025
लाइव देखें:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRlpic.twitter.com/3JANaPVC7h - Nov 02, 2025 12:08 IST
डुमरांव में रोड शो के दौरान हुए हमले पर क्या बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी?
Bihar Elections 2025 Live Updates: डुमरांव में रोड शो के दौरान हुए हमले के अपने दावों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हमने बक्सर के डुमरांव में एक रोड शो किया था और मैं इस बात से स्तब्ध हूं कि राजद समर्थकों ने उस पर कैसे हमला किया. राजद समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पहले तो हम पर हूटिंग की गई और फिर किसी ने हमारी गाड़ी पर राजद का झंडा लगाने की कोशिश की. जब हमने विरोध किया, तो उन्होंने हमें कुचलने की कोशिश की और गालियां दीं. मोकामा में जो हुआ उससे बचने के लिए हमने ड्राइवरों को जल्दी से भागने का निर्देश दिया. हालांकि, उन्होंने हमारी गाड़ियों पर लाठियां बरसाईं, जिससे हमें भागने पर मजबूर होना पड़ा. मैं चुनाव आयोग, प्रशासन और महागठबंधन नेताओं से अपील करता हूं - चुनाव लड़ते समय यह कैसा व्यवहार है?. यह एक गंभीर अपराध है."
#WATCH | Buxar, Bihar: On his claims of being attacked during a roadshow in Dumraon, BJP MP Manoj Tiwari says, "We held a roadshow in Dumraon, Buxar, and I'm shocked at how RJD supporters invaded it... RJD supporters began sloganeering...First, we were hooted at, and then someone… pic.twitter.com/ouP9FF3vbB
— ANI (@ANI) November 2, 2025 - Nov 02, 2025 12:06 IST
चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू के महाबली सिंह और ज्योति सिंह आमने-सामने
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. वहीं काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू नेता महाबली सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह आमने-सामने आ गए. दोनों ने अपने-अपने प्रचार अभियान को जारी रखने से पहले कुछ देर बातचीत की
- Nov 02, 2025 12:04 IST
मोकामा में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने पटना एसपी के तबादले का आदेश दिया
Bihar Elections 2025 Live Updates: चुनाव आयोग ने बिहार के मोकामा में हुई हिंसा, जिसमें गैंगस्टर से नेता बने दुलार चंद यादव की चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी गई थी, पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के तबादले और तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. यह घटना गुरुवार को मोकामा में हुई, जो पटना जिले में आता है, लेकिन शहर से 100 किलोमीटर दूर स्थित है। यादव के भतीजे पीयूष प्रियदर्शी मोकामा से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
- Nov 02, 2025 12:03 IST
राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में करेंगे जनसभा
Bihar Elections 2025 Live Updates: वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में दो जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी की पहली जनसभा बेगूसराय में होगी. जबकि दूसरी रैली खगड़िया में होगी.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi आज बेगूसराय और खगड़िया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/NGgQ2sGraH
📺 https://t.co/17P1scygNJ
📺 https://t.co/4uLWRC44PRpic.twitter.com/TQozBcmEgO - Nov 02, 2025 12:02 IST
प्रधानमंत्री मोदी आज पटना में करेंगे रोड शो
Bihar Elections 2025 Live Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम पटना में लगभग 3 किलोमीटर लंबा एक विशाल रोड शो करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन में लगभग 2.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए समाप्त होगा. रोड शो से पहले, प्रधानमंत्री शाम 5:25 बजे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पूरे मार्ग में दस स्वागत स्थल बनाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी का पुष्प वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया जाएगा. रोड शो के बाद, शाम 6:45 बजे, प्रधानमंत्री मोदी एक गुरुद्वारे में प्रार्थना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले अपने अभियान के तहत आरा और नवादा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम श्री @narendramodi के 2 नवंबर, 2025 को बिहार में सार्वजनिक कार्यक्रम।
— BJP (@BJP4India) November 1, 2025
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRlpic.twitter.com/hPJccoOtep
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us