/newsnation/media/media_files/2025/11/02/pm-modi-road-show-in-patna-amid-bihar-elections-2025-2025-11-02-20-09-18.jpg)
PM Modi Road Show
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां 40 मिनट तक रोड शो किया. आरा और नवादा में रैली करने के बाद पीएम मोदी पटना पहुंचे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा दिनकर गोलंबर आए. यहां उन्होंने दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रचार रथ में सवार होकर रोड शो करने लगे. रोड शो के दौरान, महिलाओं ने पीएम मोदी की आरती उतारी पीएम मोदी ने इस दौरान, पटना शहर और आसपास की छह विधानसभा सीटों के लिए एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया.
#WATCH | #BiharElections2025 | Prime Minister Narendra Modi holds a road show in Patna, Bihar. pic.twitter.com/hvEm54EZzi
— ANI (@ANI) November 2, 2025
#WATCH | #BiharElection2025 | Women peer out from their balconies and offer 'aarti' as Prime Minister Narendra Modi holds a road show in Patna, Bihar. pic.twitter.com/ypR9slQh5o
— ANI (@ANI) November 2, 2025
कमल हिलाकर पीएम मोदी ने किया अभिवादन
रोड शो के दौरान, पीएम मोदी के हाथों में कमल था. उन्होंने वही कमल हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. दिनकर गोलंबर से 5.45 बजे शुरू हुआ रोड शो गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर शाम 6.25 बजे समाप्त हुआ. प्रचार रथ में उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जयसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना शहर के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहे.
वाहनों की आवाजाही बंद
रोड शो के लिए रास्ते के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई थी. वाहनों की आवाजही बंद कर दी गई थी. सड़क के दोनों ओर देश के प्रधान सेवक की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. रोड शो के लिए सड़कों के दोनों ओर और दोनों ओर की बिल्डिंग को लाइटों से सजाया गया था.
पांच हजार जवानों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी के रोड शो के लिए पटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. 5 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती हुई. घरों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात थे. हर गली में आईटीबीपी के जवान तैनात थे. आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तैनात कर रखा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us