मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के नेताओं विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी टिकट पर मिथिलांचल क्षेत्र की किसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. इस बार चर्चाओं के केंद्र में हैं बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर. सोशल मीडिया पर यह खबर जोर पकड़ रही है कि मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिसके बाद उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गईं हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मैथिली के पिता रमेश ठाकुर भी मौजूद थे. मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कयास लगाने लगे कि मैथिली ठाकुर मिथिलांचल क्षेत्र की किसी सीट से एनडीए उम्मीदवार हो सकती हैं. चर्चा है कि वह अलीनगर, दरभंगा या मधुबनी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, बीजेपी या मैथिली की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मैथिली ठाकुर का राजनीति में आना एनडीए के लिए मिथिलांचल में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. मैथिली ठाकुर ने एक्स (ट्विटर) पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि- ‘जो लोग बिहार के बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ बातचीत मुझे सेवा की शक्ति की याद दिलाती है. नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.’
विनोद तावड़े ने भी इस मुलाकात को खास बताते हुए लिखा कि मैथिली ठाकुर जैसे प्रतिभाशाली युवा अब बदलते बिहार की रफ्तार से जुड़ना चाहते हैं.
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था. उनके पिता एक संगीतकार हैं और उन्होंने ही मैथिली को संगीत सिखाया. मैथिली ने राइजिंग स्टार जैसे रियलिटी शो से पहचान बनाई और ‘चलू बिहार के गीत गावे’, ‘मैया मोरला’ जैसे लोकगीतों से देशभर में प्रसिद्ध हुईं.
उन्हें 2024 में कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर और 2023 में बिहार का स्टेट आइकॉन घोषित किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान वे मतदाता जागरूकता अभियान से भी जुड़ी रहीं. अब उनकी यही सक्रियता राजनीति की नई दिशा में कदम बढ़ाती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, 7.43 करोड़ लोग डालेंगे वोट
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: इन दस्तावेज के बिना नहीं डाल पाएंगे वोट, मतदान केंद्र पर साथ लाना है जरूरी, देखें लिस्ट