/newsnation/media/media_files/2024/11/20/MWCbTrZCLFRkMB9rBynK.jpg)
voters in Bihar election
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आपको बता दें, इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और 22 नवंबर तक नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
7.43 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
इस बार बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इनमें से 203 सीटें सामान्य, 38 अनुसूचित जाति (SC) और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 7,43,55,976 मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं
इसके अलावा 7,20,709 दिव्यांग मतदाता, 4,03,985 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) और 14,000 शतायु (100 वर्ष से ऊपर) मतदाता हैं. वहीं, 14 लाख 1 हजार से अधिक युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष की आयु के) पहली बार वोट डालेंगे, जबकि 20 से 29 वर्ष की आयु के 1.63 करोड़ युवा वोट डालने के पात्र हैं. आयोग ने इन सभी वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं.
आयोग की प्रमुख पहलें
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की गुणवत्ता और समावेशिता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं-
1. युवा मतदाताओं पर विशेष ध्यान:- 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
2. मतदान केंद्रों का सुधार:- प्रत्येक मतदान केंद्र का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और बेहतर भवनों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी की गई.
3. सुगम मतदान केंद्र: पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई.
4. सुरक्षित वातावरण: तीन या अधिक मतदान केंद्रों वाले स्थानों पर अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके.
5. मॉडल मतदान केंद्र: आयोग ने प्रत्येक जिले में कम से कम एक पर्यावरण-हितैषी मॉडल मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया है, जहां स्थानीय कला और संस्कृति भी प्रदर्शित की जाएगी.
6. सम्मान संदेश: 85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं को सम्मान पत्र भेजे गए, ताकि उन्हें समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा महसूस कराया जा सके.
मतदान केंद्रों की संख्या और सुविधाएं
बिहार में इस बार कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 76,801 और शहरी इलाकों में 13,911 बूथ शामिल हैं. प्रत्येक बूथ पर औसतन 818 मतदाता होंगे. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध होगी ताकि चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जा सके. दिव्यांग मतदाताओं के लिए 292 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रैंप और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
निर्वाचन आयोग की तैयारी और पारदर्शिता पर जोर
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सही और अपडेटेड मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है. 1 जुलाई 2025 को अर्हक तिथि मानते हुए आयोग ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कराया और 30 सितंबर 2025 को अंतिम सूची प्रकाशित की. युवा मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने हर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है ताकि सुगम, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मतदान केंद्र बनाए जा सकें. इसके अलावा, आयोग ने सभी जिलों में कम से कम एक मॉडल मतदान केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसमें स्थानीय कला और संस्कृति की झलक होगी. इस बार का चुनाव सभी वर्गों की भागीदारी और पारदर्शिता की मिसाल बनेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: इन दस्तावेज के बिना नहीं डाल पाएंगे वोट, मतदान केंद्र पर साथ लाना है जरूरी, देखें लिस्ट