/newsnation/media/media_files/2025/06/18/voter id news -64933463.jpg)
बिहार में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इस बार राज्य में मतदान दो चरणों में कराया जाएगा. मतदान की प्रक्रिया छठ पूजा के बाद शुरू होगी. छठ पूजा का आखिरी दिन 28 अक्टूबर को है और आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि 22 नवंबर तक राज्य में नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मतदान केंद्र पर पहचान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 12 फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक साथ ले जाना अनिवार्य होगा.
14 नवंबर को होगी मतगणना
आपको बता दें कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को कराई जाएगी. इसके बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होने की संभावना है.
7.43 करोड़ मतदाता तय करेंगे बिहार की दिशा
इस बार बिहार की जनता फिर से तय करेगी कि अगली सरकार की कमान किसके हाथ में होगी. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के मुताबिक, राज्य में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा करीब 14 लाख युवा इस बार पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिन पर सभी प्रमुख दल अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं.
मतदान केंद्र पर साथ ले जाएं ये दस्तावेज
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मतदान केंद्र पर पहचान के लिए मतदाता को अपना मतदाता पहचान पत्र (EPIC) या आयोग द्वारा स्वीकृत 12 मूल फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक साथ लाना होगा. ये दस्तावेज हैं:-
आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक
आयुष्मान भारत या अन्य स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
एनपीआर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
भारतीय पासपोर्ट
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
केंद्र या राज्य सरकार/पीएसयू द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
सांसदों, विधायकों या एमएलसी के आधिकारिक पहचान पत्र
विकलांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड)
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दिन अपने पहचान पत्रों के साथ समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान दो चरणों में होंगे, पहला 6 और दूसरा 11 नवंबर, 14 को आएंगे नतीजे