/newsnation/media/media_files/2025/10/06/gyanesh-kumar-2025-10-06-16-32-12.jpg)
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने बताया बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है. वहीं दूसरा फेज में 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा बिहार की पावन भूमि पर पांच साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आयोग का काम दो चरणों में होता है. पहला चरण- मतदाता सूची बनाना, दूसरा चरण- चुनाव कराना. 24 जून 2025 से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू हुई. 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची पब्लिश की गई. 1 अगस्त से 1 सितंबर तक claim/objection का वक्त दिया गया. इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची पेश की गई. अभी भी कोई गलती रह गई है तो जिलाधिकारी के पास अपील को फाइल कर सकेंगे. उन्होंने कहा, आपके माध्यम से चुनाव आयोग बताना चाहता है कि इस बार बिहार चुनाव बेहद सरल और सुगम होंगे. इस दौरान सभी व्यवस्थाओं को तय किया गया है. चुनाव आयोग सभी मतदाताओं और मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा रखता है.
#WATCH | On 2025 Bihar elections, Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says,"... There are a total of 243 assembly seats in Bihar. The total number of electors is 7.43 crore, including around 14 lakh first-time voters." pic.twitter.com/WSGYY9pHXn
— ANI (@ANI) October 6, 2025
बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता: निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग ने इस दौरान कुछ आंकड़े भी पेश किए. आयोग के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला हैं. वहीं 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी मतदाता सूची में हैं. इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं. आंकड़ों की मानें 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख पहली बार वोट करने वाले हैं. CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सच यही है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर SIR को बहुत कुछ कहा. लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने SIR की मांग की थी.
90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां औसतन हर केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में मौजूद हैं. वहीं 13,911 शहरी क्षेत्रों में मौजूद हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था(100%) की गई है. इसके साथ 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी तैयार किए गए हैं. मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने की कोशिश होगी.
1,500 की बजाए सिर्फ 1,200 मतदाता
चुनाव आयोग ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान जानकारी दी गई कि हर मतदान केंद्र पर 1,500 की बजाए सिर्फ 1,200 मतदाता मतदान कर पाएंगे. पहले वोटिंग के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी होती थीं. इस कारण निर्णय लिया गया है कि हर केंद्र पर कम भीड़ एकत्र हो. इस फैसले का उद्देश्य वेटिंग टाइम को भी घटना है.
2020 को तीन चरणों में मतदान
2020 में कोविड-19 महामारी में विधानसभा चुनाव हुए थे. उस वक्त तीन चरणों (28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक) में मतदान हुआ था. 10 नवंबर को वोटिंग की गिनती हुई. मतदान प्रतिशत 56.93% था, इसमें 59.69% महिलाएं और 54.45% पुरुष शामिल थे.
ये भी पढ़ें: चुनाव में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, फर्जी खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: ज्ञानेश कुमार