/newsnation/media/media_files/2025/10/06/election-commissioner-gyanesh-kumar-2025-10-06-16-10-09.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का आखिरकार ऐलान हो गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा. वहीं 14 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
फेक न्यूज फैलान पर सख्त कार्रवाई
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस चुनाव में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी जिला और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करें. आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी. इसके लिए विशेष निगरानी तंत्र बनाया गया है जो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखेगा.
17 इनिशिएटिव लिए जाएंगे
इस बार आयोग ने बिहार में 17 नए चुनावी इनिशिएटिव लागू किए हैं जो आगे चलकर पूरे देश में भी अपनाए जाएंगे. इनमें सबसे अहम है मोबाइल रखने की व्यवस्था. अगर कोई मतदाता मोबाइल लेकर पोलिंग बूथ तक आता है, तो वह उसे बूथ के बाहर जमा कर सकता है. मतदान करने के बाद उसे तुरंत वापस दे दिया जाएगा. इसका उद्देश्य मतदान केंद्रों पर अनुशासन और गोपनीयता बनाए रखना है.
बिहार में हैं 7 करोड़ से अधिक मतदाता
आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में इस बार 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. इनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला, और 1,752 ट्रांसजेंडर वोटर्स शामिल हैं. राज्य में 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता, 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक, और 14 हजार शतायु मतदाता हैं.
इसके अलावा 1.63 लाख सर्विस वोटर्स और 1.63 करोड़ युवा मतदाता भी वोट डालेंगे. खास बात यह है कि 14.01 लाख वोटर्स पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग ने इन आंकड़ों को 30 सितंबर 2025 की स्थिति के आधार पर जारी किया है. आयोग का दावा है कि इस बार बिहार में निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर हमले की कोशिश, वकील ने उछाला जूता, लगाया ये नारा