/newsnation/media/media_files/2025/08/11/cji-br-gavai-2025-08-11-09-56-24.jpg)
सीजेआई जस्टिस बीआर गवई Photograph: (Social Media)
CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (6 अक्टूबर) को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक वकील ने सीजेआई जस्टिस बीआर गवई पर हमले की कोशिश की. वकील ने चीज जस्टिस गवई के सामने जूता निकाले की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को बाहर निकाले की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी वकील ने 'सनातक का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' का नारा भी लगाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. इस घटना के बाद भी चीफ जस्टिस गवई ने कोर्ट में उपस्थित वकीलों से काम जारी रखने को कहा. सीजेआई जस्टिस गवई ने कहा कि ऐसी बातों से वह प्रभावित नहीं होते. हालांकि इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
An incident occurred today in the court of Chief Justice of India BR Gavai, as a lawyer tried to throw an object at him.
— ANI (@ANI) October 6, 2025
Security personnel present in court intervened and escorted the lawyer out and detained.
While being escorted out of the courtroom, he uttered “Sanatan ka… pic.twitter.com/7JdNWwvEdE
CJI की टिप्पणी से नाराज था आरोपी वकील
बता दें कि चीफ जस्टिस बीआर गवई ने हाल ही में खजुराहो में भगवान विष्णु की सात फीट ऊंची मूर्ति को फिर से स्थापित करने से जुड़े मामले की सुनवाई की थी. इस दौरान सीजेआई ने कुछ टिप्पणी की थी. जिसका काफी विरोध भी हुआ था. मामले से जुड़ी याचिका खारिज करते हुए सीजेआई ने कहा था कि, 'जाओ और भगवान से ही कुछ करने के लिए कहो.'
मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं: CJI गवई
सीजेआई की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था. कई यूजर्स ने सीजेआई पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया. उसके बाद दो दिन बाद सीजेआई गवई ने खुली अदालत में इस विवाद पर कहा कि, इस बयान से उनका कोई अनादर करने का इरादा नहीं था. सीजेआई ने कहा कि, 'मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. यह सोशल मीडिया पर हुआ.'
ये भी पढ़ें: Patna Metro: पटना में मेट्रो सेवा शुरू, CM नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी, सालों पुराना सपना हुआ पूरा
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास शांति समझौते पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? आज मिस्र में दोनों पक्षों के बीच होगी मीटिंग