बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों और परिजनों को दवाओं की जानकारी के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों और परिजनों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जानने के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करने या बार-बार पूछताछ करने की जरूरत नहीं होगी. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने रियल टाइम QR कोड ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत की है, जिससे अस्पतालों में दवाओं की जानकारी मोबाइल पर तुरंत मिल जाएगी.
QR स्कैन करने पर मिलेगी ये जानकारियां
हर अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर एक QR कोड लगाया गया है. मरीज या उनके परिजन जैसे ही इसे स्कैन करेंगे, उनकी मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत सभी जरूरी जानकारी खुल जाएगी. सबसे पहले, यह सिस्टम दवाओं की उपलब्धता की जानकारी देगा. यानी आपको बस एक क्लिक में पता चल जाएगा कि कौन-कौन सी दवा अस्पताल में मौजूद है.
दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी है दवाओं की मात्रा. सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि यह भी देखा जा सकेगा कि कितनी यूनिट दवा बची है. इसके अलावा, उपभोग वस्तुएं जैसे सर्जिकल ग्लव्स, सीरीन, बैंडेज जैसी रोजमर्रा की जरूरी सामग्री की स्थिति भी तुरंत पता चल जाएगी.
इस सिस्टम का फायदा केवल अस्पताल तक सीमित नहीं है. जिला औषधि भंडार की स्थिति भी QR कोड के जरिए देखा जा सकेगा. यानी पूरे जिले में कौन-कौन सी दवा और कितनी मात्रा में उपलब्ध है, यह जानकारी भी आसानी से हासिल की जा सकती है.
इस पहल के फायदे
इस पहल से पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा. अब कोई मरीज या परिजन दवा के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं महसूस करेगा, और गलत जानकारी देने की संभावना भी खत्म हो जाएगी. यह सिस्टम समय की बचत करेगा और मरीजों को वास्तविक स्थिति तुरंत पता चल जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह डिजिटल पहल सरकारी अस्पतालों में भरोसा और सुविधा दोनों बढ़ाएगी. धीरे-धीरे इसे पूरे राज्य के अस्पतालों में लागू किया जाएगा, ताकि इलाज के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. अब बिहार में सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे लोग दवा की जानकारी बस एक QR कोड स्कैन करने की दूरी पर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: PM मोदी को अपशब्द कहने वाले आऱोपी को पुलिस ने पकड़ा, कांग्रेस से जुड़ा है शख्स
यह भी पढ़ें- Bihar: दो बच्चियों की मौत से सुलग रहा पटना, अब 10 साल की लड़की का शव पेड़ से लटका मिला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us