/newsnation/media/media_files/2025/08/28/patna-minor-dead-body-found-hang-2025-08-28-17-58-57.jpg)
Patna minor dead body found hang Photograph: (Social)
Patna: बिहार में दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे पटना शहर कोहिला कर रखदिया है. पहलीघटनामनेरथानाक्षेत्रकीहै, जहां गुरुवार को 10 वर्षीयबच्चीकाशवबगीचेमेंपेड़सेलटकाहुआमिला. दूसरीघटनागर्दनीबागकेअमलाटोलाबालिकाविद्यालयकीहै, जहांबीते बुधवार कोएकनाबालिगछात्राने कथित तौर परस्कूलपरिसरमेंहीखुदकीआगलगाकरजानदे दी. दोनोंहीमामलोंनेपुलिस-प्रशासनकीसुरक्षाव्यवस्थापरगंभीरसवालखड़ेकरदिएहैं.
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
मनेर के बगीचे में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है. जानकारी के अनुसार, बच्ची 26 अगस्त को लकड़ी लेने बगीचे गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अगले दिन स्थानीय लोगों ने बच्ची का शव पेड़ से लटका पाया और पुलिस को सूचना दी.
परिवार का कहना है कि बच्ची की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. उन्होंने पुलिस से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है.
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसपीसिटी भानु प्रताप मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस आसपास के सीसीटीवीफुटेज भी खंगाल रही है.
गर्दनीबाग स्कूल में छात्रा ने लगाई आग
वहीं दूसरी घटना गर्दनीबाग स्थित अमला टोला बालिका विद्यालय की है. यहां एक नाबालिग छात्रा ने कथित तौर पर स्कूल के शौचालय में खुद को आग लगा ली. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत गेट बंद कर दिया, जिससे गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को पुलिस की मदद से पीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मनेर में बच्ची की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, स्कूल की घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
यह भी पढ़ें: Bihar: पटना में कक्षा 5वीं की छात्रा ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में मौत आक्रोशित परिजनों ने की पुलिस से मारपीट