Operation Sindoor के बाद Pakistan के आतंकियों में भगदड़, PoK से ठिकाना बदल कर खैबर पख्तूनख्वा शिफ्ट

भारत की सर्जिकल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के बीच भगदड़ मच गई है. पीओके में सक्रिय आतंकी संगठन अब सुरक्षित जगह की तलाश में खैबर पख्तूनख्वा शिफ्ट हो रहे हैं. भारत के हमले से डरे आतंकियों ने…

author-image
Deepak Kumar
New Update

भारत की सर्जिकल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के बीच भगदड़ मच गई है. पीओके में सक्रिय आतंकी संगठन अब सुरक्षित जगह की तलाश में खैबर पख्तूनख्वा शिफ्ट हो रहे हैं. भारत के हमले से डरे आतंकियों ने…

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में सक्रिय कई आतंकवादी संगठन भारी दबाव में आ गए हैं. भारत की सैन्य कार्रवाई ने कई ठिकानों और नेतृत्वीय संसाधनों को नष्ट कर दिया, जिससे आतंकियों को भागने और नए ठिकाने ढूंढने पर मजबूर होना पड़ा है.

Advertisment

आपको बता दें कि 7 मई को चली कार्रवाई में कई आतंकवादी कैंप और ठिकाने निशाना बने. रिपोर्ट के अनुसार इस ऑपरेशन ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क पर भारी चोट पहुंचाई. कुछ समूहों ने खुले तौर पर भी अपनों के नुकसान की बात स्वीकार की है. इस कार्रवाई के बाद आतंकियों के बीच भय और अव्यवस्था फैल गई.

पीओके से खैबर पख्तूनख्वा की ओर शिफ्टिंग

खुफिया जानकारी बताती हैं कि पीओके और पंजाब में सक्रिय कई आतंकवादी अब अपना ठिकाना खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में बना रहे हैं- जहां अफगान सीमा के पास विस्तार में छिपने और ट्रेनिंग के अच्छे अवसर माने जाते हैं. यह कदम उन्हें भारत की सीधी पहुंच से दूर रखने की कोशिश है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश सहित कई समूह जनता के समक्ष ताकत दिखाने और नए सदस्यों की भर्ती के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर पेशावर और अन्य जगहों पर स्मारक और रैलियां आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य शहीदों की याद में नई भर्ती और मनोबल बनाये रखना बताया जा रहा है.

नए ट्रेनिंग कैंप और संगठनात्मक बदलाव

सूत्रों के मुताबिक कुछ समूहों ने KPK में नए ट्रेनिंग कैंप और लॉजिस्टिक बेस बनाए हैं और स्थानीय कमांडरों को तैनात किया जा रहा है. यह एक रणनीतिक बदलाव है जिससे वे अधिक सुरक्षित स्थानों पर बेस तैयार करने की योजना बना रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को बड़ा झटका दिया है और उन्हें खदेड़ कर नए इलाकों में फैलने पर मजबूर किया है. फिर भी सुरक्षा चुनौतियां कायम हैं- खुफिया और कूटनीतिक स्तर पर सतर्कता और निरंतर कार्रवाई की आवश्यकता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारतीय सेना के खौफ से जैश-ए-मोहम्मद ने बदली रणनीति, अब POK की जगह KPK में लगा रहे हैं भर्ती कैंप

यह भी पढ़ें- Operation sindoor: पाकिस्तान से तबाही की असली तस्वीर अब आ रही है सामने

national news National News In Hindi operation sindoor in hindi Operation Sindoor news
Advertisment