/newsnation/media/media_files/2025/09/19/viral-video-pakistan-3-2025-09-19-19-15-12.jpg)
पाकिस्तान वायरल वीडियो Photograph: (X)
भारत की सेना द्वारा 7 मई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर कासिम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने साफ स्वीकार किया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखुपुरा जिले में स्थित मुरिदके स्थित मरकज़़ ताइबा को भारतीय सेना ने पूरी तरह तबाह कर दिया था.
इसे और बड़ा बनाया जाएगा
क़ासिम ने वीडियो में दावा किया कि उस तबाह हो चुके ठिकाने को फिर से बनाया जा रहा है और यह पहले से भी बड़ा होगा. उसने कहा, "मैं मरकज़़ ताइबा के खंडहरों पर खड़ा हूं, जिसे (भारतीय) हमले में नष्ट कर दिया गया. अल्लाह के फज़ल से इसे पहले से बड़ा बनाया जाएगा."
आतंक की फैक्ट्री का पर्दाफाश
क़ासिम ने माना कि इस परिसर में कई मुल्ला-तल्बा और आतंकियों (मुझाहिदीनों) को ट्रेनिंग दी जाती थी. यही नहीं, एक और वीडियो में उसने पाकिस्तान के युवाओं से दौरा-ए-सुफ्फा नामक आतंकवादी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इस कार्यक्रम में धार्मिक कट्टरता के साथ हथियार चलाने की बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है.
पाकिस्तान की पोल खोली लश्कर उपप्रमुख ने
लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुले तौर पर कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना लश्कर के ठिकानों को फिर से खड़ा करने के लिए आर्थिक मदद दे रही है.
खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि
भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि लश्कर गुपचुप तरीके से अपने ध्वस्त मुख्यालय को फरवरी 2026 (कश्मीर एकजुटता दिवस) तक खड़ा करने की योजना बना रहा है. एजेंसियों के मुताबिक, इस तारीख को लश्कर अपने वार्षिक सम्मेलन के दौरान नए परिसर का उद्घाटन कर सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए ठिकाने
7 मई को हुए भारतीय हमले में लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कई बड़े ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए थे.
- मुरिदके (लश्कर का मुख्यालय)
- बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद का बेस)
- सियालकोट (हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना)
- बर्नाला और मुज़फ़्फराबाद (लश्कर के अन्य ठिकाने)
इससे पहले, जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने भी माना था कि बहावलपुर पर भारतीय हमले में मसूद अजहर का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और खुद पाकिस्तानी सेना के जनरलों को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा. साफ है कि भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान में पल रहे आतंक के अड्डों की कमर तोड़ दी है, लेकिन पाकिस्तान की सेना और हुकूमत की मदद से इन्हें फिर से जिंदा करने की साजिश जारी है.
🚨 🇵🇰👺 After Jaish commander ilyas kashmiri now Lashkar-e-Taiba Commander Qaasim has torn apart Pakistan’s lies on Muridke terror camps.
— OsintTV 📺 (@OsintTV) September 19, 2025
👉 Standing in front of the demolished Markaz E Taiba camp, which destroyed in #OperationSindoor, he admits that many terrorists… pic.twitter.com/S80p9wLSFy
🇵🇰 𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓 | LeT deputy chief and Pehelgam attack mastermind Saifullah Kasuri has issued a another threat from Pakistan, vowing 'revenge' against India.
— Conflict Monitor (@ConflictMoniter) September 17, 2025
Likely a per-recorded video from a safe location. He won't survive for long if he keep talking. https://t.co/QYp9V5rDJ7pic.twitter.com/bCrCsslUvj
ये भी पढ़ें- फिर दहला इजरायल, हुआ यरुशलम में आतंकी हमला, आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग