Operation sindoor: पाकिस्तान से तबाही की असली तस्वीर अब आ रही है सामने

भारतीय सेना द्वारा 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का मनोबल टूटता नजर आ रहा है.

भारतीय सेना द्वारा 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का मनोबल टूटता नजर आ रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video pakistan (3)

पाकिस्तान वायरल वीडियो Photograph: (X)

भारत की सेना द्वारा 7 मई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर कासिम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने साफ स्वीकार किया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखुपुरा जिले में स्थित मुरिदके स्थित मरकज़़ ताइबा को भारतीय सेना ने पूरी तरह तबाह कर दिया था.

Advertisment

इसे और बड़ा बनाया जाएगा

क़ासिम ने वीडियो में दावा किया कि उस तबाह हो चुके ठिकाने को फिर से बनाया जा रहा है और यह पहले से भी बड़ा होगा. उसने कहा, "मैं मरकज़़ ताइबा के खंडहरों पर खड़ा हूं, जिसे (भारतीय) हमले में नष्ट कर दिया गया. अल्लाह के फज़ल से इसे पहले से बड़ा बनाया जाएगा."

आतंक की फैक्ट्री का पर्दाफाश

क़ासिम ने माना कि इस परिसर में कई मुल्ला-तल्बा और आतंकियों (मुझाहिदीनों) को ट्रेनिंग दी जाती थी. यही नहीं, एक और वीडियो में उसने पाकिस्तान के युवाओं से दौरा-ए-सुफ्फा नामक आतंकवादी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इस कार्यक्रम में धार्मिक कट्टरता के साथ हथियार चलाने की बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है.

पाकिस्तान की पोल खोली लश्कर उपप्रमुख ने

लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुले तौर पर कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना लश्कर के ठिकानों को फिर से खड़ा करने के लिए आर्थिक मदद दे रही है.

खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि

भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि लश्कर गुपचुप तरीके से अपने ध्वस्त मुख्यालय को फरवरी 2026 (कश्मीर एकजुटता दिवस) तक खड़ा करने की योजना बना रहा है. एजेंसियों के मुताबिक, इस तारीख को लश्कर अपने वार्षिक सम्मेलन के दौरान नए परिसर का उद्घाटन कर सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए ठिकाने

7 मई को हुए भारतीय हमले में लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कई बड़े ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए थे.

  • मुरिदके (लश्कर का मुख्यालय)
  • बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद का बेस)
  • सियालकोट (हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना)
  • बर्नाला और मुज़फ़्फराबाद (लश्कर के अन्य ठिकाने)

इससे पहले, जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने भी माना था कि बहावलपुर पर भारतीय हमले में मसूद अजहर का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और खुद पाकिस्तानी सेना के जनरलों को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा. साफ है कि भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान में पल रहे आतंक के अड्डों की कमर तोड़ दी है, लेकिन पाकिस्तान की सेना और हुकूमत की मदद से इन्हें फिर से जिंदा करने की साजिश जारी है.

ये भी पढ़ें- फिर दहला इजरायल, हुआ यरुशलम में आतंकी हमला, आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Pahalgam Terror Attack Pahalgam Kashmir pahalgam pakistan Operation Sindoor news Operation Sindoor
Advertisment