/newsnation/media/media_files/2025/09/08/israel-attack-2025-09-08-20-52-59.jpg)
इजराइल आतंकी हमला Photograph: (IG)
यरुशलम के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह हुए एक भीषण हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. इजरायली पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया और कहा कि हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया.
यह घटना रमोथ जंक्शन, यिगाल याडिन स्ट्रीट पर हुई. स्थानीय चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने बस में चढ़कर यात्रियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी में छह लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि दो को मध्यम और तीन को मामूली चोटें आई हैं.
एक व्यक्ति ने मौके पर तोड़ दिया दम
आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 50 साल के एक शख्स और तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ गया. मौके पर पहुंचे पैरामेडिक्स ने बताया कि वहां भगदड़ जैसी स्थिति थी, सड़क और बस स्टॉप पर टूटे शीशे बिखरे पड़े थे और कई लोग खून से लथपथ जमीन पर गिरे थे.
कहां से आए थे आतंकी?
मौके पर मौजूद एक सैनिक और एक आम नागरिक ने दोनों आतंकियों को गोली मार दी. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हमलावर वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनी थे, जो रामल्ला के आसपास के गांवों से आए थे. उनके पास से “कार्लो” सबमशीन गन बरामद हुई, जिसका पहले भी फिलिस्तीनी हमलों में इस्तेमाल हो हुआ था.
किसने कराया आतंकी हमला?
हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी तो नहीं ली, लेकिन इसे वीरता पूर्ण ऑपरेशन बताते हुए समर्थन किया. संगठन ने कहा कि यह इजरायल के अत्याचारों का स्वाभाविक जवाब है. हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. इजरायली सेना ने रामल्ला के पास कई फिलिस्तीनी गांवों को घेर लिया है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
64000 से अधिक मौत
यह हमला उस वक्त हुआ जब इजरायल के रक्षा मंत्री इसरायल कैट्ज़ ने हमास को अंतिम चेतावनी दी थी कि या तो हथियार डालकर सभी बंधकों को रिहा करे या फिर पूर्ण विनाश का सामना करे. इसी बीच गाज़ा सिटी के आसपास इजरायल के हमले और तेज़ हो गए हैं. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1,200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे. उसके जवाब में इजरायल की कार्रवाई में गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 64,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- प्रत्यर्पण के बाद मुंबई की इस जेल में रहेगा मेहुल चोकसी, भारत ने बेल्जियम सरकार को बताया