Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस में दिखा EU कंटिंजेंट का दस्ता, कॉम्बैट ड्रेस पहन बने परेड का हिस्सा

Republic Day 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर दिखा यूरोपियन यूनियन कंटिंजेंट का जंगी दस्ता. कॉम्बैट ड्रैस पहन दी सलामी. देखें वीडियो.

author-image
Namrata Mohanty
New Update

Republic Day 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर दिखा यूरोपियन यूनियन कंटिंजेंट का जंगी दस्ता. कॉम्बैट ड्रैस पहन दी सलामी. देखें वीडियो.

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इस साल एक बेहद खास और ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला, जब यूरोपियन यूनियन (EU) का कंटिंजेंट परेड का हिस्सा बना. तीन जिप्सियों पर सवार यूरोपीय संघ के ध्वज के साथ यह दल जैसे ही राजपथ पर पहुंचा, वैसे ही यूरोपीय संघ की शीर्ष नेतृत्व हस्तियों को स्क्रीन पर दिखाया गया. यह भारत की उस परंपरा का प्रतीक है, जिसके तहत मुख्य अतिथि देश का एक कंटिंजेंट परेड में शामिल होता है.

Advertisment

भारत-यूरोप के मजबूत संबंध

इस अवसर पर यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों द्वारा सलामी दिया जाना भारत-यूरोप संबंधों की मजबूती को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक दृश्य था. वहीं, परेड की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस बार सभी लड़ाकू दस्ते पहली बार कॉम्बैट ड्रेस में नजर आए, जिसने परेड को आधुनिक सैन्य स्वरूप प्रदान किया.

61 कैवेलरी बना आकर्षण का केंद्र

आज की परेड में 61 कैवेलरी ने अपनी शान और परंपरा से सभी का ध्यान खींचा. यह दुनिया का इकलौता सक्रिय घुड़सवार दस्ता है, जिसकी घोड़ों की न्यूनतम ऊंचाई और विशेष रंग मानक तय हैं. 

ये भी पढ़ें-Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर दिखी फौजी ताकत के साथ ‘साइलेंट वॉरियर्स’ की भूमिका, पहली बार पशु टुकड़ी परेड में हुई शामिल

Republic Day 2026
Advertisment