Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर दिखी फौजी ताकत के साथ ‘साइलेंट वॉरियर्स’ की भूमिका, पहली बार पशु टुकड़ी परेड में हुई शामिल

Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार सेना की पशु टुकड़ी शामिल हुई, जो कठिन इलाकों में जानवरों की अहम भूमिका और भारत की संयुक्त सैन्य शक्ति को दर्शाती है.

Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार सेना की पशु टुकड़ी शामिल हुई, जो कठिन इलाकों में जानवरों की अहम भूमिका और भारत की संयुक्त सैन्य शक्ति को दर्शाती है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Republic-Day-parade-animal-contigent

Photograph: (ANI)

Republic Day Parade 2026: आज भारत पूरे गर्व और उत्साह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की सलामी ली. इस मौके पर देश की तीनों सेनाओं ने अपनी शक्ति, अनुशासन और आधुनिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि इस बार परेड कई मायनों में खास रही. कर्तव्य पथ पर भारत की फौजी ताकत के साथ-साथ उन जानवरों की अहम भूमिका भी दिखाई गई, जो देश के सबसे कठिन और दुर्गम इलाकों में सैनिकों का साथ देते हैं. इस परेड में पशु आधारित लॉजिस्टिक्स और प्राकृतिक रक्षा तंत्र पर विशेष जोर दिया गया.

Advertisment

पहली बार पशु टुकड़ी हुई शामिल

आपको बता दें कि पहली बार भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) की एक विशेष पशु टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. इन जानवरों को ‘साइलेंट वॉरियर्स’ कहा जाता है, क्योंकि ये उन जगहों पर काम करते हैं, जहां कई बार आधुनिक मशीनें भी असफल हो जाती हैं. सेना ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों, बर्फीले इलाकों और दुर्गम सीमाओं पर किस तरह जानवर सैनिकों के लिए जरूरी साबित होते हैं.

इस टुकड़ी में दो बैक्ट्रियन ऊंट, चार जांस्कर पोनी, चार ब्लैक काइट पक्षी और भारतीय नस्ल के दस आर्मी डॉग शामिल हुए. इन कुत्तों में मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पिपराई, कोंबाई और राजापालयम जैसी देसी नस्लें थीं. इसके अलावा पहले से सेवा में तैनात छह प्रशिक्षित सैन्य कुत्ते भी परेड का हिस्सा थी.

पशु टुकड़ी के साथ ‘हिम योद्धा’ भी नजर आएं, जो बुलेटप्रूफ जैकेट, कैमरे, जीपीएस, रेडियो और आधुनिक सर्विलांस उपकरणों से लैस थे. साथ ही बर्फीले इलाकों में काम आने वाला ग्लेशियर एटीवी वाहन भी प्रदर्शित किया गया. यह प्रस्तुति लद्दाख और सियाचिन जैसे क्षेत्रों में जानवरों की अहमियत को दिखाती है.

यह भी पढ़ें- पहली बार परेड में 'भैरव'! भारतीय सेना की एलीट लाइट कमांडो बटालियन ने मचाया धूम

national news Republic Day Republic Day 2026
Advertisment