/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-parade-animal-contigent-2026-01-26-11-42-16.jpg)
Photograph: (ANI)
Republic Day Parade 2026: आज भारत पूरे गर्व और उत्साह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की सलामी ली. इस मौके पर देश की तीनों सेनाओं ने अपनी शक्ति, अनुशासन और आधुनिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि इस बार परेड कई मायनों में खास रही. कर्तव्य पथ पर भारत की फौजी ताकत के साथ-साथ उन जानवरों की अहम भूमिका भी दिखाई गई, जो देश के सबसे कठिन और दुर्गम इलाकों में सैनिकों का साथ देते हैं. इस परेड में पशु आधारित लॉजिस्टिक्स और प्राकृतिक रक्षा तंत्र पर विशेष जोर दिया गया.
77th #RepublicDay🇮🇳 | HIM Yodha, Bactrian Camel, Zaniskari pony, black kites (raptors) displayed during the Republic Day parade at the Kartavya Path in Delhi
— ANI (@ANI) January 26, 2026
Five indigenous breed dogs-Mudhol Hound, Rampur Hound, Chippiparai, Kombai, and Rajapalayam-trained as attack and patrol… pic.twitter.com/kYgjTBKtNO
पहली बार पशु टुकड़ी हुई शामिल
आपको बता दें कि पहली बार भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) की एक विशेष पशु टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. इन जानवरों को ‘साइलेंट वॉरियर्स’ कहा जाता है, क्योंकि ये उन जगहों पर काम करते हैं, जहां कई बार आधुनिक मशीनें भी असफल हो जाती हैं. सेना ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों, बर्फीले इलाकों और दुर्गम सीमाओं पर किस तरह जानवर सैनिकों के लिए जरूरी साबित होते हैं.
From Ponies to Raptors: Him Yodha contingent rolls down Kartavya Path in R-Day Parade with hooves stomping and wings flapping
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/fIMpKbfs5I#RepublicDay2026#KartavyaPath#HimYodha#Camels#Houndspic.twitter.com/KtAnuQXarw
इस टुकड़ी में दो बैक्ट्रियन ऊंट, चार जांस्कर पोनी, चार ब्लैक काइट पक्षी और भारतीय नस्ल के दस आर्मी डॉग शामिल हुए. इन कुत्तों में मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पिपराई, कोंबाई और राजापालयम जैसी देसी नस्लें थीं. इसके अलावा पहले से सेवा में तैनात छह प्रशिक्षित सैन्य कुत्ते भी परेड का हिस्सा थी.
77th #RepublicDay🇮🇳 | HIM Yodha, Bactrian Camel, Zaniskari pony, black kites (raptors) displayed during the Republic Day parade at the Kartavya Path in Delhi
— ANI (@ANI) January 26, 2026
Five indigenous breed dogs-Mudhol Hound, Rampur Hound, Chippiparai, Kombai, and Rajapalayam-trained as attack and… pic.twitter.com/iP2iwOP2PG
पशु टुकड़ी के साथ ‘हिम योद्धा’ भी नजर आएं, जो बुलेटप्रूफ जैकेट, कैमरे, जीपीएस, रेडियो और आधुनिक सर्विलांस उपकरणों से लैस थे. साथ ही बर्फीले इलाकों में काम आने वाला ग्लेशियर एटीवी वाहन भी प्रदर्शित किया गया. यह प्रस्तुति लद्दाख और सियाचिन जैसे क्षेत्रों में जानवरों की अहमियत को दिखाती है.
यह भी पढ़ें- पहली बार परेड में 'भैरव'! भारतीय सेना की एलीट लाइट कमांडो बटालियन ने मचाया धूम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us