आर्मी डे परेड में पहली बार भैरव आर्मी होगी शामिल, जानें कैसे तेज और घातक कार्रवाई में है सक्षम

गणतंत्र दिवस की तरह 15 जनवरी को आर्मी डे परेड का आयोजन इस साल जयपुर में हो रहा है. इसमें पहली बार भैरव आर्मी शामिल होगी.

गणतंत्र दिवस की तरह 15 जनवरी को आर्मी डे परेड का आयोजन इस साल जयपुर में हो रहा है. इसमें पहली बार भैरव आर्मी शामिल होगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhairav army

bhairav army Photograph: (ani)

गणतंत्र दिवस की तरह इस बार जयपुर में 15 जनवरी को आर्मी डे परेड निकाली जाएगी. इसमें पहली बार भैरव आर्मी की टुकड़ी परेड का हिस्सा होगी. भैरव आर्मी एक लाइट कमांडो बटालियन है. इसे तेज और घातक कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है. इसका मुख्य लक्ष्य चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर त्वरित ऑपरेशन को अंजाम देना है. इसके साथ पारंपरिक इन्फैंट्री और स्पेशल फोर्सेज के बीच खाई को भरना है. भैरव आर्मी का गठन भारतीय सेना के आधुनिकीकरण योजना के तहत आता है. इसका लक्ष्य सेना को अधिक सक्षम और प्रभावी बनाना है. 

Advertisment

9 मार्चिंग दस्ते को शामिल किया गया

परेड में कुल 9 मार्चिंग दस्ते को शामिल किया गया है. दो भैरव बटालियन दस्ते होंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना में भैरव बटालियन बनाई गई. ये लाइट कमांडो बटालियन हैं. भैरव बटालियन को तेज और घातक कार्रवाई के लिए बनाया गया है. भैरव बटालियन सामान्य पैदल सेना की तरह नहीं है. इन्हें एयर डिफेंस, तोपखाना और सिग्नल जैसे आर्म्स के साथ शामिल किया गया है. नेपाल आर्मी का बैंड भी परेड में शामिल किया गया है. 

भैरव आर्मी की क्या हैं विशेषताएं?

लाइट कमांडो बटालियन भैरव आर्मी एक लाइट कमांडो बटालियन है. ये तेजी से और घातक तरीके से कार्रवाई कर सकती है. भैरव आर्मी को बनाने का मकसद तेज और असरदार कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है. इससे वे दुश्मन को जल्दी से जल्द से नष्ट कर सकेंगे. चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात भैरव आर्मी को चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया गया है. यहां पर वे त्वरित ऑपरेशन कर सकते हैं.

भैरव आर्मी के पास क्या हैं हथियार?

भैरव आर्मी को खास ह​थियारों से सुसजित किया गया है. इसमें के-9 वज्रा आधुनिक टैंक का नाम शामिल है. यह सटीक निशाने और घातक शक्ति और तेजी के लिए जाना जाता है. आर्मी के पास   धनुष जैसी आधुनिक तोप हैं जो अपनी सटीकता और घातक शक्ति के लिए जाना जाता है. वहीं 
मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर ग्रैड भी शामिल है. यह एक आधुनिक रॉकेट लॉन्चर जो अपनी घातक शक्ति और तेजी के लिए जाना जाता है. वहीं MRSAM एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है. यह सटीकता और घातक शक्ति के लिए जाना जाता है. आधुनिक तोप एम-777 गन को भी शामिल किया गया है. यह पलक झपकते दुश्मन के खेमे में तबाही ला सकती है.  

indian-army
Advertisment