logo-image

यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने कहा, मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है।

Updated on: 19 Feb 2017, 12:11 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार मिटाने और आतंकवाद खत्म करने के नाम पर नोटबंदी की, लेकिन न भ्रष्टाचार मिटा और न आतंकवाद।

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, 'हमारे देश की सीमाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं और सैनिक सीमा में शहीद हो रहे हैं।'

उन्होंने पुलिस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि थानों में समाजवादी के दफ्तर खुल गए हैं तो यह पुलिस की ओर सीधा इशारा है कि पुलिस समाजवादी की मदद करे।

अखिलेश ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है। उन्होंने कहा, 'यदि मोदीजी थोड़ा समय निकालकर आगरा एक्सप्रेस पर चल लें तो वह अपना बटन समाजवादी पर जरूर दबाएंगे। समाजवादियों के विकास को देखते हुए नकदी में काम करने वाली मायावती विकास की बातें करने लगी हैं।'

और पढ़ें: मायावती ने कहा, बसपा की सरकार आई तो बुंदेलखंड को बनाएंगे अलग राज्य 

मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में ग्रामीणों की मांग पर कहा कि छिमौली में एक रपटा बनेगा, साथ ही चंद्रावल नदी में भी रपटा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार सत्ता में आई तो हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट देखकर पुलिस में सीधी भर्ती कराई जाएगी।' 

और पढ़ें: तीसरे चरण में शिवपाल, अपर्णा , रीता बहुगुणा समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

उन्होंने घोषणा की कि किसानों की मौत पर अभी पांच लाख रुपये दिए जाते हैं, यदि सरकार बनी तो साढ़े सात लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।