/newsnation/media/media_files/2025/03/12/f947ZEDk7qbPNznEqKm2.jpg)
नोएडा थार वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक थार सवार शख्स सड़कों पर गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर कई वाहन खड़े होते हैं, तभी एक तेज रफ्तार थार गाड़ी रॉन्ग साइड से आती है और बाइक, स्कूटी और कारों को टक्कर मारते हुए आगे निकल जाती है. इस घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, लेकिन थार चालक बिना रुके वहां से फरार हो जाता है.
आखिर कहां का है ये मामला?
वायरल हो रहे इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब की है और थार चालक कौन था. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं और इस लापरवाही भरे कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लापरवाह ड्राइवरों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए, जो दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “नोएडा की सड़कों पर इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो
क्या पुलिस ने कोई कार्रवाई की?
फिलहाल, इस घटना पर स्थानीय पुलिस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. अगर यह मामला नोएडा का है, तो उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही थार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पहली बार भूत कब आए थे सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जवाब