Bhangel Elevated Road: नोएडा वालों खुशखबरी, वाहनों के ट्रायल के लिए खुला भंगेल एलिवेटेड रोड

Bhangel Elevated Road: नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड को मंगलवार को ट्रायल के लिए खोल दिया गया. इसके साथ ही इस रोड से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया. इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

Bhangel Elevated Road: नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड को मंगलवार को ट्रायल के लिए खोल दिया गया. इसके साथ ही इस रोड से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया. इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bhangel Eleveted Road

ट्रायल के लिए खोला गया भंगेल एलिवेटेड रोड Photograph: (IANS)

Bhangel Elevated Road: अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन की घोषणा के बाद भंगेल एलिवेटेड रोड को मंगलवार (18 नवंबर) को ट्रायल के लिए खोल दिया गया. बता दें कि ये एलिविटेड रोड का निर्माण आगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन तक किया गया है. इस छह लेन वाले रोड को मंगलवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर खोल दिया. 

Advertisment

इन इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

इस एलिवेटेड रोड के खुलने से नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, दादरी, सूरजपुर और नोएडा के सघन आबादी वाले इलाकों सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर, मंगोल के हजारों लोगों को फायदा होगा और उन्हें अब हर दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों के साथ सेक्टर 43, 40, 41, 48, 49, 47, 101, 107, 106, 110, 82, 88 और फेज-दो जाने वाले वाहन चालकों को भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

लोकशक्ति के पदाधिकारी किए गए नजरबंद

इस बीच भारतीय लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव बीसी प्रधान ने कहा कि, उन्होंने एलिवेटेड रोड खोलने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें इसे खोलने के लिए रणनीति बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि तैयारियों के बीच सोमवार रात पुलिस ने उन्हें और संगठन के अन्य पदाधिकारियों को घर में नजरबंद कर दिया. लेकिन मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद एलिवेटेड रोड पहुंचे. जहां वाहनों का संचालन हो रहा था.

इतना आया इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर खर्च

बता दें कि, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने मंगलवार को एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोलने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस छह लेन के एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 4.50 किलोमीटर है, जिसके निर्माण पर कुल 608.08 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक क्या-क्या हुआ? जानें 10 बड़े अपडेट्स

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: आतंकी डॉक्टर उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले बनाया वीडियो आया सामने, यहां देखें

elevated road
Advertisment