Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक क्या-क्या हुआ? जानें 10 बड़े अपडेट्स

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के मामले की जांच जारी है. इस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. जबकि अभी भी कई लोगों का इलाज चल रहा है. ऐसे में जानते हैं इस बारे में 10 बड़े अपडेट्स.

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के मामले की जांच जारी है. इस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. जबकि अभी भी कई लोगों का इलाज चल रहा है. ऐसे में जानते हैं इस बारे में 10 बड़े अपडेट्स.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Red Fort Blast Update

दिल्ली धमाके में 10 बड़े अपडेट्स Photograph: (Social Media)

Delhi Red Fort Blast Update: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास बीते सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. जबकि कई घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है. इस बीच जांच एजेंसियां जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली एनसीआर, यूपी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. जिससे हर दिन नए खुलासे और गिरफ्तारियां हो रही हैं. चलिए जानते हैं इस कार बम धमाके के मामले में अब तक क्या कुछ कार्रवाई हुई. जानते हैं दिल्ली ब्लास्ट के 10 बड़े अपडेट्स.

Advertisment

1.दिल्ली ब्लास्ट मामले में आतंकी डॉ. उमर के साथी जसीर बिलाल वानी को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया. जहां मंगलवार को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

2. जांच एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि दिल्ली में धमाके को अंजाम देने वाले आतंकी हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट से हमला करने की तैयारी कर रहे थे. पूछताछ में आतंकी दानिश ने इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

3. उधर इस हमले का केंद्र रही फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर भी लगातार सख्ती हो रही है. अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला स्थित दफ्तर में छापेमारी की गई है. यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी को मंगलवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश किया जाएगा. उसके ऊपर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.

4. वहीं अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉ निसार की पत्नी और बेटी को हाउस अरेस्ट किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 10 MBBS छात्रों के मोबाइल जब्त किए हैं. साथ ही उनके यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

5. अल फलाह यूनिवर्सिटी में उमर के हॉस्टल के 13 नंबर कमरा से मिले अमोनियम नाइट्रेट के ट्रेसेज. फोरेंसिक जांच के आधार पर पता चला कि उमर ने कमरे में या तो स्टॉक के रूप में, परीक्षण बैचों में, या बम के घटकों को इकट्ठा करते समय यह सामग्री जमा की होगी.

6. जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या डॉ. अदील ही पूरे मॉड्यूल का मेन लिंक था? पाकिस्तान से आए ड्रोन और 40 किलो RDX के साथ सफेदपोश नेटवर्क का खुलासा हुआ है. उधर पंजाब पुलिस भी सहारपुर में तलाशी अभियान चला रही है. क्योंकि यहां पाकिस्तान की ड्रोन साजिश का लिंक मिला है.

7. इसके साथ ही शाहीन परवेज का विदेश दौरा भी एटीएस के जांच के घेरे में आ गया है. दोनों ने सऊदी, तुर्किए और मालदीव का दौरा किया था. अब एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस दौरान इन देशों सक्रिय रिक्रूटर या कट्टरपंथी प्रीचर के साथ इनका संपर्क हुआ था.

8. आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी के साथियों से पूछताछ से पता चला कम से कम तीन सालों से देश में हमले साजिश रची जा रही थी. मुजामिल और अदील टेलीग्राम के जरिए अबू अकाशा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में थे और 2022 में तुर्की में दो इस्लामवादियों से मिले थे. जिनकी पहचान केवल मोहम्मद और उमर के रूप में हुई.

9. फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल ने व्हाइट कॉलर टेरर का खतरनाक अध्याय का पता चला है. जांच में सामने आया है कि फोन, लैपटॉप, डिजिटल नेटवर्क, एन्क्रिप्टेड चैट और क्लाउड-आधारित कट्टरपंथ प्रशिक्षण सबसे बड़ा हथियार था.

10. 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉक्टरों को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि बांग्लादेश गए बिना ही आरोपियों को MBBS की डिग्री मिल गई थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की रेड, 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast Case: दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, ड्रोन और रॉकेट से हमले की थी योजना

Delhi Red Fort Blast
Advertisment