/newsnation/media/media_files/2025/11/18/delhi-blast-1-2025-11-18-10-55-16.jpg)
Delhi Car Blast: दिल्ली कार बम धमाके की जांच हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है. यह सिर्फ एक कार ब्लास्ट नहीं था, बल्कि इसके पीछे इससे भी बड़े हमलों की योजना छिपी हुई थी. एनआईए (National Investigation Agency) की जांच में सामने आया है कि आतंकी गिरोह दिल्ली में रॉकेट और ड्रोन का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहा था.
श्रीनगर से अहम आरोपी गिरफ्तार
एनआईए ने श्रीनगर से जसीर बिलाल बानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है. दानिश को इस पूरी साजिश का महत्वपूर्ण सहयोगी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि दानिश रॉकेट बनाने की कोशिश कर चुका था. वह ड्रोन को मॉडिफाई कर उन्हें विस्फोटक ले जाने के लिए तैयार करता था. तकनीकी सहायता देकर वह हमले की तैयारी में अहम भूमिका निभा रहा था.
यह गिरफ्तारी पहले से पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ और तकनीकी जांच में मिले सुरागों के आधार पर हुई. एनआईए की टीम कई दिनों से घाटी में छापेमारी कर रही थी और इसी दौरान दानिश की भूमिका सामने आई.
उमर-उन-नबी के साथ मिलकर रची थी साजिश
जांच एजेंसी के अनुसार दानिश इस हमले का सक्रिय सह-साजिशकर्ता था. उसने आतंकवादी उमर-उन-नबी के साथ मिलकर हमला प्लान किया था. कार बम धमाका इसी बड़े प्लान का एक हिस्सा था.
धमाके में मरने वालों की बढ़ी संख्या
ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, 12 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं. 3 शवों की पहचान हालत खराब होने की वजह से नहीं हो पाई है. वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, ज्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. एक मरीज अभी भी वेंटिलेटर पर है और उसकी स्थिति गंभीर है. अस्पताल में घायलों को मानसिक आघात से उबरने के लिए काउंसलिंग भी दी जा रही है.
पहले भी हुआ था एक बड़ा सहयोगी गिरफ्तार
आपको बता दें कि इससे पहले एनआईए ने आत्मघाती हमलावर के सहयोगी आमिर रशीद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. जिस कार में धमाका हुआ, वह उसी के नाम पर रजिस्टर्ड थी.
आतंक-विरोधी एजेंसी कई राज्यों में छापेमारी कर रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति की पहचान की जा सके. दिल्ली ब्लास्ट सिर्फ एक घटना नहीं थी- इसके पीछे छिपा आतंक का बड़ा तंत्र अब धीरे-धीरे उजागर हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की रेड, 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर की छापेमारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us