Delhi Red Fort Blast: आतंकी डॉक्टर उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले बनाया वीडियो आया सामने, यहां देखें

आतंकी डॉक्टर उमर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुसाइड बॉम्बिंग की खुलकर पैरवी करता दिख रहा है. वीडियो से उसकी जिहादी सोच, ब्रेनवॉश की कोशिश और फैलते आतंकी नेटवर्क के कई अहम सुराग मिल रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

आतंकी डॉक्टर उमर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुसाइड बॉम्बिंग की खुलकर पैरवी करता दिख रहा है. वीडियो से उसकी जिहादी सोच, ब्रेनवॉश की कोशिश और फैलते आतंकी नेटवर्क के कई अहम सुराग मिल रहे हैं.

Delhi Car Blast:दिल्ली धमाके से जुड़े मामले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. आतंकी डॉक्टर उमर का एक नया वीडियो मिला है, जिसे उसने धमाके से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में उमर खुलकर सुसाइड बॉम्बिंग की पैरवी कर रहा है और जिहादी मानसिकता का प्रचार करता दिख रहा है. माना जा रहा है कि फरीदाबाद में हुई छापेमारी के तुरंत बाद उमर ने यह वीडियो बनाया था.

Advertisment

वीडियो से हुए कई खुलासे

वीडियो से पता चलता है कि उमर लंबे समय से किसी ऐसे शख्स की तलाश में था जिसे वह सुसाइड बॉम्बर बना सके. कई लोगों को उसने उकसाने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकांश ने माना कि सुसाइड करना इस्लाम में हराम है, इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया. आखिरी समय में भी उमर खुद सुसाइड नहीं करना चाहता था, लेकिन जब उसे कोई और तैयार नहीं मिला, तो उसने खुद को ही उड़ा लिया.

जांच एजेंसियों के मुताबिक यह वीडियो सिर्फ एक संदेश नहीं, बल्कि एक ‘ट्रिगर वीडियो’ था, जिसके जरिए वह दूसरे युवाओं को आतंकी रास्ते पर ले जाना चाहता था. यह वीडियो संभवतः अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कमरे नंबर 13 में रिकॉर्ड किया गया, जहां से अमोनियम नाइट्रेट और कई संदिग्ध सामान बरामद हुए थे. इसके अलावा नूंह जिले के एक घर, दिल्ली के सेफ हाउस और मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास भी लोकेशन होने की आशंका है.

धीरे-धीरे खुल रही परतें, जांच जारी

इसी बीच जांच एजेंसियां कई दिशाओं से इस पूरे मॉड्यूल की परतें खोल रही हैं. बताया गया है कि उमर और उसके साथियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, बिना OTP वाले ऐप्स और वीपीएन का इस्तेमाल किया ताकि उनकी पहचान न हो सके. कश्मीरी लड़कियों का हनी ट्रैप में उपयोग, विदेशी फंडिंग और तुर्की-बांग्लादेश-पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आए हैं.

एजेंसियों को शक है कि लगभग 15 डॉक्टर और टेक्निकल एक्सपर्ट इस मॉड्यूल का हिस्सा थे, जो फिलहाल फरार हैं. 200 से अधिक स्टूडेंट, फैकल्टी और कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है.

वीडियो से यह साफ होता है कि डॉक्टर उमर की सोच कितनी खतरनाक थी और वह किस तरह युवाओं को ब्रेनवॉश करके भारत में बड़े पैमाने पर हमले करवाने की योजना बना रहा था. जांच एजेंसियों के अनुसार यह पूरा नेटवर्क गिरने के कगार पर है, और यह वीडियो जांच में बेहद अहम कड़ी साबित होगा.

यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast Case: दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, ड्रोन और रॉकेट से हमले की थी योजना

Delhi NCR News Delhi Red Fort Blast
Advertisment