BDS Student Suicide: ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला. छात्रा गुरुग्राम की रहने वाली थी और बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. इस मामले में पुलिस ने दो टीचर को गिरफ्तार किया है. छात्रा की खुदकुशी के बाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
छात्रा का सुसाइड नोट बरामद
बता दें कि गुरुग्राम की रहने वाली एक छात्रा ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट थी. शनिवार सुबह छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. छात्रा की खुदकुशी की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने छात्रा का एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें छात्रा ने दो प्रोफेसरों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं छात्रा की मौत से गुस्साए विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा, 'अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे. महेंद्र सर और शैरी मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.' छात्रा ने सुसाइड नोट में आगे लिखा, 'मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, मुझे अपमानित किया गया. मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं. मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े. सॉरी, मैं अब और नहीं जी सकती.'
छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन
वहीं, बेटी की खुदकुशी की खबर मिलते ही परिजन भी यूनिवर्सिटी पहुंच गए. जहां परिजिनों और छात्रों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन कर न्याय की मांग की. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
ये भी पढ़ें: देवर के प्यार ने भाभी को बनाया कातिल, पति को नींद की गोली खिलाकर दिया करंट, ऐसे हुआ पर्दाफाश
ये भी पढ़ें: ED Action: गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस, 21 जुलाई को बुलाया ऑफिस