/newsnation/media/media_files/2025/07/19/ed-file-2025-07-19-11-46-50.jpg)
ED Action
ED Action: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है. ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में नोटिस भेजा गया है. ईडी का आरोप है कि दोनों कंपनियों ने सट्टेबाजी वाले ऐप्स को बढ़ावा देने का काम किया. कंपनी ने बेटिंग ऐप्स के विज्ञापनों और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुखता दी.
ED Action: पूछताछ के लिए 21 जुलाई को किया तलब
सूत्रों के अनुसार, गूगल और मेटा पर आरोप है कि उन्होंने इन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया, ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से दिखाया. अब ईडी ने दोनों ही कंपनियों को नोटिस जारी किया है और 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है.
ED Action: कई फिल्मी सितारों और इन्फ्लुएंसर्स से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी
मामले में पहली बार इतनी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी के लिए जवाबदेह माना गया है. बता दें, ईडी ने सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसमें कई बड़े नाम और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका की जांच हो रही है. ईडी के इस फैसले से साफ होता है कि विभाग बड़े स्तर पर जांच कर रहा है. अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार-प्रसार में पहले भी कई सारे फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईडी की जद में आ चुके हैं.
ED Action: 'स्किल बेस्ड गेम' के नाम पर चल रहा है सट्टे का धंधा
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क की बारीकी से जांच हो रही है. कई ऐप्स इनमें से खुद को 'स्किल बेस्ड गेम' बताते हैं लेकिन वे अवैध सट्टेबाजी में लिप्त हैं. कहा जा रहा है कि इसके मदद से करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है, जिसे हवाला चैनलों के माध्यम से इधर-उधर भेजा जा रहा है, जिससे वह पकड़ में न आए.