देवर के प्यार ने भाभी को बनाया कातिल, पति को नींद की गोली खिलाकर दिया करंट, ऐसे हुआ पर्दाफाश

Delhi: देवर के प्यार में पागल एक महिला अपने ही सुहाग को बेदर्दी से मौत की नींद सुला देती है. आरोप है कि पत्नी अपने पति को नींद की गोली खिलाकर करंट से मार डालती है.

Delhi: देवर के प्यार में पागल एक महिला अपने ही सुहाग को बेदर्दी से मौत की नींद सुला देती है. आरोप है कि पत्नी अपने पति को नींद की गोली खिलाकर करंट से मार डालती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
delhi woman murdered husband

delhi woman murdered husband

Delhi News: दिल्ली के द्वारका इलाके में देवर के प्यार में पागल एक महिला ने पति की करंट देकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पत्नी और उसके चचेरे देवर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisment

ऐसे खुला हत्या का राज

मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है, जिसकी 13 जुलाई को करंट लगने से मौत होने की सूचना उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शुरुआत में इसे हादसा माना, लेकिन जब मृतक के छोटे भाई कुणाल देव ने संदेह जताया और कुछ अहम चैट पुलिस को सौंपी, तब पूरा मामला हत्या का निकला.

देवर संग दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि करण की पत्नी और उसका प्रेमी (जो उसका देवर भी है) आपस में प्रेम संबंध में थे. दोनों ने मिलकर करण को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने करण को रात के खाने में 15 नींद की गोलियां दीं और जब वह बेहोश हो गया तो उसे करंट देकर मार डाला. इसके बाद पत्नी ने अपने ससुराल वालों को जानकारी दी कि करण की तबीयत खराब है, और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

करण के मोबाइल से मिले चैट्स में यह साफ हुआ कि दोनों आरोपी पहले से हत्या की योजना बना रहे थे. उन्होंने गूगल पर नींद की गोलियों से मौत के समय को भी सर्च किया था.

पत्नी ने कबूला क्राइम

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या की सज़ा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान पत्नी ने कबूल किया कि करण अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था, उससे पैसे मांगता था और करवाचौथ से एक दिन पहले उसे थप्पड़ भी मारा था.

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि, “प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है.” फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की साजिश से पर्दा उठाया जा सके.

यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Arrested: कोलकाता एयरपोर्ट पर ही सोनम को रखा जाएगा, मेघालय ले जाने की तैयारी में पुलिस

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा मर्डर केस म मिला एक और बड़ा सबूत, एक शख्स और गिरफ्तार, SIT जांच जारी

Delhi News Delhi NCR Delhi Murder case Delhi Murder Case news Delhi Murder Case news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment