ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट के बीच बनेगी 25 KM लंबी सड़क, यीडा ने 1700 करोड़ रुपये के फंड को दी मंजूरी

Noida Airport News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुरू करने का काम तेजी से चल रहा है. ग्रेटर नोएडा को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 25 किमी लंबी एक सड़क के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है. जिसे बनाने के लिए यीडा ने 1700 करोड़ के फंड की मंजूरी दी है.

Noida Airport News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुरू करने का काम तेजी से चल रहा है. ग्रेटर नोएडा को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 25 किमी लंबी एक सड़क के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है. जिसे बनाने के लिए यीडा ने 1700 करोड़ के फंड की मंजूरी दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Noida International Airport

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट के बीच बनेगी 25 KM लंबी सड़क Photograph: (Social Media)

Noida Airport News: गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए नई 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इस सड़क के निर्माण के लिए 1,700 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है. इस सड़क की चौड़ाई 130 मीटर होगी जो विमानन केंद्र के नोएडा एयरपोर्ट को जोड़गी. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने इस सड़क के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को नियुक्त करने का फैसला किया है. यह सड़क ग्रेटर नोएडा के सिरसा में 130 मीटर चौड़ी होगी. ये सड़क मार्ग उड्डयन केंद्र तक पहुंचने से पहले येडा (यमुना सिटी) के कई नए विकसित इलाकों से होकर गुज़रेगा.

Advertisment

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का सफर होगा आसान

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, नोए़़डा एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाली ये सड़क हजारों लोगों को सुगम यात्रा का लाभ देगी. बता दें सड़क नोएडा एयरपोर्ट को विपरीत दिशा (पूर्व) से जोड़ेगी. अधिकारियों ने बताया कि अब तक, सभी सड़कें हवाई अड्डे को सामने की ओर (पश्चिम) यानी यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ती हैं. यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह के मुताबिक, "प्राधिकरण इस नई सड़क परियोजना पर 1,700 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिससे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी. प्राधिकरण इस सड़क परियोजना के लिए आवश्यक भूमि खरीदने में 1,400 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जो एयरपोर्ट तक पहुंचने से पहले सिरसा, अलेडा और थोरा जैसे कई गांवों से होकर गुज़रेगी."

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति से शुरू होगी सड़क

उन्होंने बताया कि, "हमने इस परियोजना के निर्माण के लिए एनएचएआई को शामिल करने का निर्णय लिया है. इस सड़क का संरेखण लगभग अंतिम चरण में है और भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा." नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आगामी विमानन और कार्गो केंद्र ग्रेटर नोएडा पश्चिम में चार मूर्ति से शुरू होने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क से सुगम संपर्क का आनंद देगा. जो ग्रेटर नोएडा में सिरसा को यीडा क्षेत्र में प्रस्तावित पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले इस नए 25 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से होगा.

812 एकड़ जमीन का किया गया अधिग्रहण

बता दें कि यीडा ने इस परियोजना के लिए 1,400 करोड़ की लागत से 812 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण का प्रस्ताव अंतिम रूप दे दिया है, जिसके निर्माण पर 300 करोड़ से ज़्यादा का खर्च आने का अनुमान है. इस बीच, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यीडा अपने दोनों कॉरिडोर के बीच 3 किलोमीटर लंबी लिंक रोड बनाने की भी योजना बना रहे हैं ताकि एयरपोर्ट तक सीधा पहुंचा जा सके. इस परियोजना के पूरा होने पर, यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात सुगम हो जाएगा और ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद से आने-जाने वालों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Attack On Manoj Tiwari: बक्सर में मनोज तिवारी ने विपक्ष पर लगाया हमले का आरोप, कहा- हो सकती थी मोकामा जैसी घटना

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Live Updates: 'विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार', आरा की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

Noida News in Hindi Noida airport completion date noida airport authority noida-airport
Advertisment