Attack On Manoj Tiwari: बक्सर में मनोज तिवारी ने विपक्ष पर लगाया हमले का आरोप, कहा- हो सकती थी मोकामा जैसी घटना

Attack On Manoj Tiwari: भाजपा सांसद ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चुनावी माहौल को हिंसक बनाने की साजिश कर रहे हैं. तिवारी ने कहा कि उन्होंने धैर्य और संस्कार का परिचय दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Attack On Manoj Tiwari: भाजपा सांसद ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चुनावी माहौल को हिंसक बनाने की साजिश कर रहे हैं. तिवारी ने कहा कि उन्होंने धैर्य और संस्कार का परिचय दिया.

Attack On Manoj Tiwari: बक्सर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के काफिले पर हुए कथित हमले को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि महागठबंधन समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह घटना अरियाव इलाके में हुई, जहां पहले से ही लगभग 200–250 लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इसी दौरान करीब 60–70 लोग झंडा और डंडा लेकर उनके विरोध में खड़े हो गए. जैसे ही उनकी गाड़ियां वहां पहुंचीं, विरोध करने वाले लोग 'लालू यादव जिंदाबाद', 'आरजेडी जिंदाबाद' और 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्थिति को शांतिपूर्वक संभालने की कोशिश की और अपने समर्थकों से आगे बढ़ने का आग्रह किया. लेकिन तभी कुछ लोग गाड़ियों के पास पहुंच गए और उन पर झंडे लगाने लगे. जब उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया तो माहौल अचानक उग्र हो गया. उन्होंने कहा कि उस पल उन्हें मोकामा की हाल ही में हुई घटना की याद आ गई, जहां हिंसा हुई थी. तिवारी के अनुसार, यदि उनके हजारों समर्थक प्रतिक्रिया दे देते, तो स्थिति बेकाबू हो सकती थी.

विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

भाजपा सांसद ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चुनावी माहौल को हिंसक बनाने की साजिश कर रहे हैं. तिवारी ने कहा कि उन्होंने धैर्य और संस्कार का परिचय दिया, जो बिहार की असली पहचान है. अपने अंदाज में उन्होंने कहा 'अरे माटी को सोना करने वाली कलाकारी है जी, हम बिहारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी.' उन्होंने बताया कि बिहारी लोग बुद्ध, महावीर, आर्यभट्ट और अशोक जैसे महान व्यक्तित्वों की धरती से आते हैं, जो ज्ञान, साहस और संस्कृति के प्रतीक हैं.

हरियाओं की घटना में दिखाया संयम

मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने हरियाओं की घटना में संयम दिखाकर यह साबित किया कि बिहार की राजनीति में हिंसा नहीं, संस्कार की जरूरत है. उन्होंने विपक्ष को चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है और ऐसे हमलों से बीजेपी का हौसला कमजोर नहीं होगा. उनका कहना था कि बिहार की जनता अब विकास और शांति चाहती है, न कि अराजक राजनीति.

यह भी पढ़ें: Bihar News: क्या पवन सिंह ने बढ़ा दी खेसारी लाल की चिंता, जानें क्या दिया बयान?

Bihar Elections 2025 bihar assembly election 2025 state News in Hindi state news Patna manoj tiwari RJD Bihar News
Advertisment