Bihar News: क्या पवन सिंह ने बढ़ा दी खेसारी लाल की चिंता, जानें क्या दिया बयान?

Bihar Election 2025: नचनिया कोई गलत शब्द नहीं है. भगवान शंकर भी नृत्य करते हैं, तो उन्हें भी नचनिया कहेंगे क्या?' पवन ने इस बयान से साफ कर दिया कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: नचनिया कोई गलत शब्द नहीं है. भगवान शंकर भी नृत्य करते हैं, तो उन्हें भी नचनिया कहेंगे क्या?' पवन ने इस बयान से साफ कर दिया कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते.

Bihar Elections 2025: बिहार में भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े सितारें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव इन दिनों राजनीति के मैदान में भी आमने-सामने नजर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है, और इस बार राजनीति में भोजपुरी का रंग जमकर चढ़ा हुआ है. एक तरफ बीजेपी से जुड़े पवन सिंह हैं, वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव भी मैदान में उतर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisment

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान पवन सिंह ने अपनी पत्नी और खेसारी लाल यादव दोनों पर खुलकर बात की. मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए पवन ने कहा कि 'अब का बिहार पहले जैसा नहीं रहा, अब बिहारी कहलाना गर्व की बात है.' जब उनसे छपरा में खेसारी के खिलाफ प्रचार करने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि 'अगर पार्टी आदेश देगी, तो मैं जरूर प्रचार करूंगा.' वहीं, पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर उन्होंने 'नो कमेंट्स' कहकर बात टाल दी.

नचनिया कोई गलत शब्द नहीं- पवन सिंह

खेसारी लाल द्वारा 'नचनिया' शब्द के इस्तेमाल पर पवन सिंह ने बेहद शांत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'अगर किसी के मुंह से गलती से नचनिया शब्द निकल भी गया तो क्या हुआ? नचनिया कोई गलत शब्द नहीं है. भगवान शंकर भी नृत्य करते हैं, तो उन्हें भी नचनिया कहेंगे क्या?' पवन ने इस बयान से साफ कर दिया कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते.

पवन सिंह ने यह भी बताया कि बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े से मुलाकात के दौरान उन्हें भरोसा दिया गया कि पार्टी उनके राजनीतिक सफर की पूरी जिम्मेदारी लेगी. पवन ने कहा कि वह एनडीए के सच्चे सिपाही हैं और दिल से पार्टी के लिए काम करेंगे. वहीं, ज्योति सिंह काराकाट में लगातार प्रचार कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'पवन जी कहते हैं कि वह यहां के बेटे हैं, तो मैं भी इस क्षेत्र की बहू हूं.' नामांकन में पति का नाम न जोड़ने पर ज्योति ने स्पष्ट किया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अब उनके बीच कोई संबंध नहीं बचा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: कौन बिहार चुनाव 2025 का सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कुल कितनी संपत्ति का है मालिक

Bihar Elections 2025 state News in Hindi state news jyoti singh Khesari lal yadav pawan singh Bihar News Bihar Politics
Advertisment