/newsnation/media/media_files/2025/11/01/richest-candidate-in-bihar-election-2025-2025-11-01-19-14-42.jpg)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मैदान में इस बार कई दिग्गज उम्मीदवार उतरे हैं. कुछ ऐसे हैं जो कई बार हारने के बाद भी चुनावी मैदान में हैं तो कुछ ऐसे ही जिनकी संपत्ति जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं इस विधानसभा चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी की. क्या आप जानते हैं कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी कौन है. अगर आप सोच रहे हैं तेजस्वी यादव या फिर चिराग पासवान या फिर कोई और तो आपको बता दें कि इनमें से कोई नहीं है. आइए जानते हैं कि इस चुनाव में सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी कौन है और आखिर उसकी कुल संपत्ति कितनी है.
कौन बिहार चुनाव का सबसे अमीर उम्मीदवार
बिहार चुनाव में इस बार मुंगेर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी कुमार प्रणय ने अपनी असाधारण संपत्ति के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया है. उनकी 177 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति ने उन्हें न केवल मुंगेर, बल्कि पूरे बिहार चुनाव का सबसे अमीर प्रत्याशी बना दिया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/01/munger-bjp-candidate-pranay-2025-11-01-19-15-18.jpg)
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
कुमार प्रणय ने अपने चुनावी हलफनामे में जो संपत्ति का ब्योरा दिया है, उसने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है. उन्होंने अपनी चल संपत्ति (Movable Assets) का मूल्य 83.35 करोड़ रुपए बताया है, जिसमें नकद राशि, बैंक खातों में जमा रकम, शेयर, निवेश और अन्य वित्तीय संपत्तियां शामिल हैं. वहीं, उनकी अचल संपत्ति में कृषि भूमि, आवासीय भवन और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं. इनका बाजार मूल्य लगभग 169.47 करोड़ रुपये आंका गया है. ऐसे में कुल मिलाकर उनकी संपत्ति का मूल्य लगभग 252.82 करोड़ रुपए के आसपास बैठता है.
पत्नी की संपत्ति मात्र 132 रुपए
कुमार प्रणय की वित्तीय स्थिति जितनी मजबूत है, उतनी ही हैरान करने वाली है उनकी पत्नी की संपत्ति का ब्योरा.
चुनावी दस्तावेज़ों के अनुसार, जहां प्रणय खुद करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, वहीं उनकी पत्नी की चल संपत्ति मात्र 132 रुपए दर्ज है. इस असमानता ने सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बना दिया है. एक तरफ 'धनकुबेर' प्रत्याशी और दूसरी तरफ इतनी मामूली व्यक्तिगत पूंजी वाली जीवनसंगिनी.
बढ़ती आय और स्थिर छवि
कुमार प्रणय की वार्षिक आय भी बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उनकी आय 4.36 लाख थी, जबकि नवीनतम वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 10.75 लाख रुपए तक पहुंच गई है. यह स्पष्ट संकेत है कि उनकी आर्थिक स्थिति लगातार सशक्त होती जा रही है. इसके बावजूद उन्होंने यह भी साफ किया है कि उनकी छवि पूरी तरह स्वच्छ है. उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और न ही किसी न्यायालय ने उन्हें दोषी ठहराया है.
राजनीति में ‘क्लीन इमेज वाले धनकुबेर’
बीजेपी उम्मीदवार के रूप में कुमार प्रणय ने 19 अक्टूबर 2025 को अपना नामांकन दाखिल किया.
मुंगेर की जनता अब उन्हें एक ऐसे उम्मीदवार के रूप में देख रही है जो अमीर तो हैं, लेकिन बेदाग छवि रखते हैं.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि धन और साफ छवि का यह संयोजन उन्हें एक अनोखा उम्मीदवार बनाता है.
अब देखना यह होगा कि क्या जनता ‘करोड़पति प्रणय’ पर भरोसा जताती है या नहीं.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections 2025: वोट डालने के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज, चेक कर लें लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us