Bihar Elections 2025: वोट डालने के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज, चेक कर लें लिस्ट

Bihar Elections 2025: योग ने स्पष्ट किया है कि वोटर आईडी कार्ड पसंदीदा पहचान पत्र है, लेकिन मतदान के लिए यह अनिवार्य नहीं है. जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, वे 12 वैध फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं.

Bihar Elections 2025: योग ने स्पष्ट किया है कि वोटर आईडी कार्ड पसंदीदा पहचान पत्र है, लेकिन मतदान के लिए यह अनिवार्य नहीं है. जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, वे 12 वैध फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
bihar voting documents

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (wikimedia)

Bihar Elections 2025: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इस बार चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जिनमें राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए प्रतिनिधि चुने जाएंगे. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisment

राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 4 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं, जिनमें से करीब 14 हजार की उम्र 100 वर्ष से अधिक है. वहीं, 14 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे.

जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग (ECI) ने मतदान को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कई मतदाता जिनके पास भौतिक वोटर आईडी कार्ड (EPIC) नहीं है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि वोटर आईडी कार्ड पसंदीदा पहचान पत्र है, लेकिन मतदान के लिए यह अनिवार्य नहीं है. जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, वे 12 वैध फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं.

मतदान के लिए जरूरी दस्तावेज

1. वोटर आईडी कार्ड (EPIC)

2. पासपोर्ट

3. ड्राइविंग लाइसेंस

4. सेवा पहचान पत्र (केंद्रीय/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)

5. बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक

6. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड

7. मनरेगा जॉब कार्ड

8. श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड

9. फोटो सहित पेंशन दस्तावेज

10. सांसद/विधायक/विधान पार्षद को जारी आधिकारिक पहचान पत्र

11. आधार कार्ड

इसके अलावा, चुनाव आयोग ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम 1 जनवरी 2003 की मतदाता सूची में पहले से दर्ज है, तो उसे मतदान के लिए किसी अतिरिक्त पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी.

राजनीतिक दृष्टि से यह चुनाव बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. एक ओर सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) शामिल हैं, तो दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन है, जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस कर रहे हैं. एनडीए जहां सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है, वहीं महागठबंधन सरकार बदलने के लिए पूरा दमखम लगा रहा है. आने वाले नतीजे तय करेंगे कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: महिला वोट बैंक पर एनडीए और महागठबंधन की नजर, दोनों ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

Bihar News Patna Bihar Assembly Elections state news state News in Hindi Bihar Elections 2025
Advertisment