Kanpur: तमंचा लेकर बैंक लूटने पहुंचा युवक, मैनेजर समेत तीन लोगों को किया घायल

Kanpur Crime: कानपुर में एसबीआई बैंक में लूट करने पहुंचे एक युवक ने बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों को हमला कर दिया. जिसमें तीनों घायल हो गए. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बदमाश को दबोच लिया.

Kanpur Crime: कानपुर में एसबीआई बैंक में लूट करने पहुंचे एक युवक ने बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों को हमला कर दिया. जिसमें तीनों घायल हो गए. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बदमाश को दबोच लिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
SBI Robbery

कानपुर में एसबीआई में लूट की कोशिश Photograph: (Social Media)

Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बैंक में लूटपाट करने का मामला सामने आया है. जहां हथियार लेकर एसबीआई पहुंचे एक लुटेरे ने बैंक मैनेजर, कैशियर और गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे तीनों घायल हो गए. घायल होने के बाद भी तीनों ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाश को धर दबोचा. घटना में घायल हुए बैंक मैनेजर और कैशियर को कानपुर रैफर किया गया है.

Advertisment

तारा इलाके में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, घटना तारा इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की है. जहां शनिवार सुबह एक बदमाश तमंचा और चाकू लेकर बैंक को लूटने के लिए पहुंचा था. इस दौरान गार्ड ने लुटेरे को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे गार्ड घायल हो गया. उसके बाद बदमाश को कैशियर को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. जब बैंक मैनेजर कैशियर को बचाने पहुंचा तो उसने मैनेजर पर भी हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में उमड़ रहा भक्ति का सैलाब, शनिवार सुबह तक 10 बजे तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

बैंक मैनेजर समेत तीन लोग घायल

बैंक मैनेजर वीरेंद्र ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार सुबह बैंक खुली हुई थी. बैंक में उनके साथ कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, एसोसिएट सपना कुमारी, सिक्युरिटी गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे. तभी एक युवक हाथ में तमंचा और चाकू लेकर बैंक में घुस आया. जब गार्ड ने युवक के हाथ में तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी गार्ड से हाथपाई करने लगा. यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला लुटेरे को दबोचने पहुंचे. लुटेरे ने चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर भी हमला कर दिया. चाकू लगने से गार्ड, बैंक मैनेजर और कैशियर घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: 'संपत्ति अधिकार मिलने से ग्राम पंचायतों की कम हुई मुश्किलें', स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधा

घायल होने के बाद भी तीनों ने मिलकर लुटेरे को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. उसके बाद फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया. जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

जबकि बैंक मैनेजर और कैशियर का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में लुटेरा भी घायल हुआ है और उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल पहुंचाया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Crime News In Hindi Kanpur News in Hindi sbi up news in hindi UP crime state news state News in Hindi
      
Advertisment