झांसी में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर भीड़ का हमला, दरवाजे न खुलने पर किया पथराव, दहशत में आए श्रद्धालु

Maha Kumbh Special Train: झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर भीड़ ने हमला कर दिया. जिससे ट्रेन में सवाल श्रद्धालु दहशत में आ गए. ये घटना झांसी के हरपालपुर स्टेशन पर हुई. जहां महाकुंभ जाने के लिए सैकड़ों यात्री खड़े हुए थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jhansi Train attack

झांसी में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर यात्रियों का हमला Photograph: (Social Media)

Maha Kumbh Special Train: झांसी में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव की खबर है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर कुछ यात्रियों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन झांसी से प्रयागराज जा रही थी. लेकिन ट्रेन के दरवाजे बंद होने की वजह से भीड़ आक्रोशित हो गई और उन्होंने ट्रेन पर पथराव कर दिया. ये हमला हरपालपुर स्टेशन पर किया गया. बताया जा रहा है कि भीड़ ने ट्रेन पर पथराव कर कई कोच के शीशे भी तोड़ दिए.

Advertisment

दहशत में आए ट्रेन में सवार यात्री

बताया जा रहा है कि ये घटना झांसी मंडल के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर हुई. जहां भारी संख्या में लोग प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, कई कोच के दरवाजे बंद होने से भीड़ भड़क गई और कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर मारने शुरू कर दिए. जिससे ट्रेन के अंदर बैठे लोग दहशत में आ गए. इस घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोगों को ट्रेन की बोगी पर पथराव करते देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ा हादसा, जैन निर्वाण महोत्सव में मंच टूटने से पांच की मौत, कई घायल

सोमवार रात को हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन सोमवार रात करीब 8 बजे झांसी स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हुई. जैसे ही ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पर पहुंची कुछ यात्रियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया. जिससे कई बोगियों की दरवाजे और शीशे टूट गए. ट्रेन में कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. बता दें कि यह विशेष ट्रेन प्रयाराज में महाकुंभ के लिए चलाई जा रही है, जिसमें देश भर से पर्यटक आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Gupt Navratri 2025 Date: मौनी अमावस्या के अगले दिन से शुरू होंगे गुप्त नवरात्रि, नौकरी में तरक्की के लिए बस रात में चुपके से कर लें ये उपाय

ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. बता दें कि कल यानी बुधवार को मौनी अमावस्या है ऐसे में प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. आज भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?

Maha Kumbh 2025 dates Jhansi Maha Kumbh 2025 UP News up news in hindi Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Maha Kumbh Date 2025 Special Train state News in Hindi
      
Advertisment