Weather Update: दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप खिलने के बाद भी ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. लेकिन सप्ताहांत में राजधानी में बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही कई राज्यों में घना कोहरा छा सकता है.

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप खिलने के बाद भी ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. लेकिन सप्ताहांत में राजधानी में बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही कई राज्यों में घना कोहरा छा सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
IMD Rain Alert 28 January

दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Photograph: (ANI)

IMD Weather Update: उत्तर भारत में इनदिनों तेज धूप खिल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते लोग अभी भी कांपते नजर आ रहे हैं. वहीं ठिठुरन वाली ठंड के बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो देश में जल्द ही दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं. जिनके प्रभाव से अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं.

कहीं बारिश तो कहीं छाएगा कोहरा

Advertisment

इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में देश के 11 राज्यों में कोहरा छाने और चार राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आठ राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि इस सप्ताह के आखिर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Moradabad: हाईवे पर दौड़ती बाइक पर प्रेमी जोड़े का जानलेवा रोमांस

बढ़ेगा शीतलहर का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही दिन में धूप खिलने से गर्मी का एहसास होगा. हालांकि वीकेंड में राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने का अनुमान है. वहीं 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच कई राज्यों में बारिश होने के बाद तापमान में फिर से गिरावट होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 28 January 2025: क्या है आज 28 जनवरी का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

ऐसा दिखेगा पश्चिमी विक्षोभों का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, देश में एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी से सक्रिय होगा. 29 जनवरी से सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालय के ऊपरी हिस्से में देखने को मिलेगा. इसके बाद एक फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

जनवरी के आखिर में और फरवरी की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है. वहीं 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बारिश हो सकती है. उधर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 29 जनवरी से 1 फरवरी की बीच बारिश होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: PM Modi: आज उत्तराखंड और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

कोहरे-शीतलहर की संभावना

वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 2 फरवरी तक शीतलहर चलने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में 31 जनवरी तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

weather update today Weather Forecast national news Weather Update imd National News In Hindi india weather
Advertisment