/newsnation/media/media_files/cbfV72wvnERlnGfITHAA.jpg)
Gupt Navratri 2025 Date Photograph: (News Nation)
Gupt Navratri 2025 Date: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या के अगले दिन शुरू होने वाले गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. ये साल में दो बार आते हैं माघ और आषाढ़ मास में. माघ मास की गुप्त नवरात्रि को तांत्रिक साधनाओं और देवी उपासना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है, जिनमें काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी शामिल हैं.
इन महाविद्याओं की साधना गुप्त रूप से की जाती है, इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. गुप्त नवरात्रि के दिनों में की गई साधना भक्तों को शक्ति, समृद्धि, और शत्रुओं से मुक्ति प्रदान करती है. इन दिनों मां दुर्गा और उनके विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी मानी जाती है. इस दौरान तंत्र साधना, हवन, मंत्र जप और उपवास का विशेष महत्व हैं.
गुप्त नवरात्रि कब शुरू हो रहे हैं? (Gupt Navratri 2025 Date)
माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाली गुप्त नवरात्रि इस वर्ष 30 जनवरी से 7 फरवरी तक मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा तिथि 29 जनवरी की शाम 6:05 बजे से 30 जनवरी की शाम 4:10 बजे तक रहेगी. उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2025) का शुभारंभ 30 जनवरी को होगा.
नौकरी में तरक्की दिलाने वाले उपाय (Gupt Navratri Upay)
नौकरी में तरक्की के लिए मौनी अमावस्या की रात देवी दुर्गा की पूजा करने वाले जातक की मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं. मौनी अमावस्या की रात देवी दुर्गा की पूजा के 9 दिनों का उपाय अगर आपने बिना विघ्न कर लिए तो ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इससे आपके कार्य सिद्ध होने में समय नहीं लगता.
क्या और कैसे करें उपाय
मौनी अमावस्या की रात को स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. एक साफ स्थान पर माता दुर्गा की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. लाल रंग के फूल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि सामग्री एकत्रित कर 9 दिनों तक पूजा के लिए समय निर्धारित करें.
पूजा विधि भी जान लें, प्रतिदिन शाम को माता दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीप जलाएं और धूप करें. लाल फूल चढ़ाएं और नैवेद्य अर्पित करें. माता दुर्गा के मंत्रों का जाप करें.
- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे॥
- ॐ दुर्गे देवि सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिते॥
- ॐ नमः कलिकायै॥
माता दुर्गा से नौकरी में तरक्की के लिए प्रार्थना करें. 9 दिनों तक लगातार यह क्रिया करें.पूजा करते समय मन में पूरी श्रद्धा और विश्वास रखें. किसी भी उपाय को करने के लिए नियमितता बेहद जरूरी होती है. 9 दिनों तक लगातार पूजा करें और सकारात्मक सोच रखें और विश्वास रखें कि आपकी मनोकामना पूरी होगी. पूजा के साथ-साथ अपने कर्मों पर भी ध्यान दें. ईमानदारी और मेहनत से काम करें.
गुप्त नवरात्रि में साधना करने से व्यक्ति का आत्मबल बढ़ता है और मनोवांछित फल प्राप्त होता है. इस दौरान की गयी पूजा और उपाय साधकों और गृहस्थों दोनों के लिए कल्याणकारी होते हैं. इसे साधना के माध्यम से अपने भीतर की शक्तियों को जागृत करने का समय भी माना जाता है. गुप्त नवरात्रि का यह पर्व मौनी अमावस्या के ठीक अगले दिन से शुरू होकर विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा होता है, जो साधकों को नई दिशा और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)