logo-image

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव: BSP सुप्रीमो मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अब तक 401 नाम घोषित

लखनऊ में मायावती ने रविवार को बीएसपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। चौथी लिस्ट में 101 उम्मीदवारों के नाम है। मायावती इससे पहले 3 लिस्ट जारी कर चुकी है।

Updated on: 08 Jan 2017, 05:26 PM

नई दिल्ली:

मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीएसपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। चौथी लिस्ट में 101 उम्मीदवारों के नाम है। मायावती इससे पहले 3 लिस्ट जारी कर चुकी है।

इन चार लिस्ट के साथ ही बसपा यूपी विधान सभा की 403 सीटों में से 401 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

मयावती ने चौथी लिस्ट जारी करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'सपा को अपना वोट देकर आप वोट खराब न करे। हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में बासपा की सरकार बनने जा रही है। हमें पूर्ण बहुमत मिलने जा रही है।'

और पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: बीएसपी ने जारी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, अब तक 58 मुस्लिमों को मिला टिकट

चौथी लिस्ट में अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर सोनपुर से उम्मीदवारों के नाम है।

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। पार्टी द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर जिलों की विधानसभा सीटें शामिल थी।

और पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: बीएसपी प्रमुख मायावती ने ने जारी की नई सूची, अब तक 300 उम्मीदवारों को मिला टिकट

इसके बाद शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 100 और विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी। दूसरी सूची के बाद कुल 200 उम्मीदवारों  में पार्टी ने 58 मुस्लिम जबिक 44 दलितों को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

गुरुवार को जारी सूची में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शनिवार को 100 नए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी।बीएसपी की पहली लिस्ट में 36, दूसरी में 22 जबकि तीसरे में 24 मुस्लिम उम्मीदवारों का नाम है। उत्तर प्रदेश में करीब 20 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या है।