Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. पहले अखाड़ों के संत त्रिवेणी संगम घाट पर डुबकी लगा रहे हैं. सोमवार तड़के ही भारी संख्या में श्रद्धालु और साधु संत संगम तट पर पहुंचने लगे और त्रिवेणी में डुबकी लगाई. अमृत स्नान के लिए संगम तट पर जाते वक्त विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने जुलूस का नेतृत्व किया. दूसरे अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते तीसरे अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कौन से अखाड़े के संत कब लगाएंगे संगम में डुबकी?
महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के लिए सबसे पहले श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा ने संगम में डुबकी लगाई. इन तीनों अखाड़ों के संत सोमवार सुबह पौने छह बजे संगम तट की ओर रवाना हुए. उसके बाद ये अखाड़े पौने सात बजे संगम तट पर पहुंचे. स्नान के बाद ये अखाड़े सात बजकर 25 मिनिट पर अपने-अपने शिविरों में वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक 10.80 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने संगम में लगाई डुबकी
इनके बाद बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा अमृत स्नान करने संगम पहुंचेगा.इस अखाड़े के संत सुबह 8.25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे. सुबह 9.25 बजे संत संगम घाट पर पहुंचेंगे. इसके बाद सभी संत तीस मिनट तक संगम में डुबकी लगाएंगे और उसके बाद 9.55 बजे घास से वापस लौटेंगे.
अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के संत स्नान के लिए संगम की ओर जाएंगे. इस अखाड़े के संत सुबह 9 बजकर पांच मिनट पर शिविर से संगम के लिए रवाना होंगे. सभी संत 10 बजकर पांच मिनट पर संगम तट पर पहुंच जाएंगे. जहां वह स्नान करने के बाद सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर अपने शिविर के लिए रवाना होंगे.
वहीं अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के संत सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर शिविर से संगम तट के लिए रवाना होंगे. सभी संत 11.05 बजे संगम पर पहुंचेंगे. जहां वह अमृत स्नान करने के बाद 11.35 बजे अपने शिविर के लिए वापसी करेंगे. इसके अखाड़े के बाद उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11.00 बजे संगम के लिए प्रस्थान करेगा. स्नान के बाद इस अखाड़े के संत 12.55 बजे घाट से अपने शिविर के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh: महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, मंगलवार सुबह 45.5 लाख से ज्यादा भक्तों ने संगम में लगाई डुबकी
जबकि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के संत अपने शिविर से दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर संगम घाट के लिए रवाना होंगे. स्नान करने के बाद सभी संत दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर शिविर के लिए वापसी करेंगे. सबसे आखिर में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा के संत अमृत स्नान के लिए शिविर से संगम घाट पर पहुंचेंगे. इस अखाड़े के साधु संत दोपहर 1.05 बजे शिविर से संगम तट के लिए रवाना होंगे. जहां स्नान करने के बाद सभी संत 3.05 बजे शिविर के लिए वापसी करेंगे.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद तीसरे अमृत स्नान के लिए कड़ी सुरक्षा की गई है. अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' है और महानिर्वाणी अखाड़े और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े का जुलूस संगम घाट पहुंचा. इसके लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख ने लगाई संगम में डुबकी
34.97 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. सूचना निदेशक शिशिर के मुताबिक, सोमवार सुबह 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. 13 जनवरी शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि सोमवार को ही करीब पांच करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के उपायों को कड़ा कर दिया है. सीएम योगी ने शनिवार को खुद तैयारियों का जायजा लिया.