Maha Kumbh: महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, मंगलवार सुबह 45.5 लाख से ज्यादा भक्तों ने संगम में लगाई डुबकी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. जिसका अनुमान मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. क्योंकि आज सुबह आठ बजे तक 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. जिसका अनुमान मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. क्योंकि आज सुबह आठ बजे तक 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Maha Kumbh Holy Dip

आज सुबह 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी Photograph: (Social Media)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे तक ही 45.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. शाम तक ये संख्या एक करोड़ के पार निकल जाएगी. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे तक, 10 लाख कल्पवासियों सहित 4.55 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और सरस्वती नदी के संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.

महाकुंभ में अब तक पहुंचे 14.7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

Advertisment

इसी के साथ उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने जानकारी दी कि 13 जनवरी शुरू हुए महाकुंभ के बाद से अब तक 14 करोड़ 76 लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और किरेन रिजिजू समेत कई केंद्रीय मंत्री त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: UP: बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा, जैन निर्वाण महोत्सव में टूटा मंच, सात लोगों की मौत, 70 घायल

सोमवार को महाकुंभ में पहुंचे थे गृहमंत्री शाह

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कल यानी सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे थे. जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा राम देव और अन्य साधु-संत भी संगम में स्नान करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Waqf Board: ‘सरकारी संपत्तियों की जांच अब वक्फ ट्रिब्यूनल नहीं बल्कि कलेक्टर करेंगे’, इन बदलावों के साथ स्वीकारा गया विधेयक

दुनियाभर से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु

बता दें कि महाकुंभ में शामिल होने लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. इटली के प्रयागराज पहुंचीं तीर्थयात्री एंटोनियो ने कहा कि उन्होंने आखिरकार भारत में कुंभ मेले में भाग लेने का अपना एक दशक पुराना सपना पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान मामले में नया नाम आया सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

एंटोनियो का कहना है कि भारत की आध्यात्मिक विरासत के प्रति उनका आकर्षण वर्षों पहले शुरू हुआ. उन्होंने पहले 2,000 किलोमीटर की पैदल तीर्थयात्रा की थी, जिससे भारतीय संतों के प्रति उनकी समझ और भक्ति गहरी हो गई. वहीं स्पेन से कुंभ नगरी पहुंची एक तीर्थयात्री एस्थर ने खुद को कुंभ मेले की आध्यात्मिक ऊर्जा में डूबा हुआ पाया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में वह भारी भीड़ से अभिभूत महसूस कर रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, उसका अनुभव बदल गया. उसके बाद वह महाकुंभ के रंग में रंग गईं.

UP News up news in hindi Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Prayagraj MahaKumbh 2025 Maha Kumbh 2025 prayagraj mahakumbh date Prayagraj Mahakumbh Maha Kumbh 2025 dates
Advertisment