सैफ अली खान मामले में नया नाम आया सामने, पुलिस ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में रोजाना नए-नए खुलासे होते जा रहे है. वहीं इस केस में अब एक और महिला का नाम सामने आया है. जो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में रोजाना नए-नए खुलासे होते जा रहे है. वहीं इस केस में अब एक और महिला का नाम सामने आया है. जो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
df

सैफ अली खान

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस ने एक महिला से पूछताछ की है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि महिला का बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फाकिर के साथ कनेक्शन है. इसके अलावा ये भी सामने आ रहा है कि शरीफुल फाकिर ने जो सिम इस्तेमाल किया था. वह इस महिला के नाम पर ही रजिस्टर्ड था. 

Advertisment

हमले में नहीं हुई गिरफ्तारी

बात दें कि जिस महिला से पूछताछ की गई है वह पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की रहने वाली है. पूछताछ के दौरान महिला ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि वह तीन साल पहले कोलकाता गई थी. जहां उनका मोबाइल फोन खो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृष्णनगर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मकवाना मीतकुमार संजयकुमार ने पुष्टि की कि, 'हमले के संबंध में नादिया में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.' 

कोलकाता में फोन खो गया था

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने आरोपी को पहचानने से इनकार किया. पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी ने बताया, 'महिला ने दावा किया कि कुछ साल पहले जब वह कोलकाता में थी तो उसका मोबाइल फोन खो गया था.' जांच अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी ने महिला के नाम पर पंजीकृत सिम कैसे हासिल किया.

कौन है महिला?

महिला के बारे में बात की जाए तो महिला का नाम खुखुमोनी जहांगीर शेख है. महिला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की रहने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि महिला चार साल पहले पति के निधन के बाद बारा अंदुलिया के घर से निकल गई थी और छापरा में रहने लगी. इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. वह गांव बदलने के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड को अपने ही साथ रखी थी.

कुछ घंटे हुई पूछताछ

वहीं महिला के पिता ने कहा, 'वह छापरा में रहती है, लेकिन हाल ही में वह रिश्तेदार के साथ झिटकाफोटा इलाके में रह ही थी. सुबह मुंबई पुलिस की टीम आई, जिनके साथ स्थानीय पुलिस भी थी. उन्होंने उससे कुछ घंटे पूछताछ की और निकल गए. शाम में टीम दोबारा आई और फिर पूछताछ की.' उन्होंने बताया मेरे पास मेरे पति का फोन चार सालों तक रहा, लेकिन इसके बाद वह मुझसे खो गया था. 

ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस' के इस विनर ने देवी-देवताओं का किया था अपमान, खाई जेल की हवा, विवादों से भरी रही जिंदगी

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें actor saif ali khan saif ali khan attacked with knife saif ali khan attack Saif Ali Khan Attack Case Saif Ali Khan stabbing case Saif Ali Khan Case
      
Advertisment