Maha Kumbh 2025 Live: पीड़ित परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता का ऐलान

Maha Kumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है. जबकि कई घायल हो गए. घायलों को कुंभ क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Maha Kumbh Amrit Snan

अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचने लगे अखाड़े Photograph: (ANI)

Maha Kumbh 2025 Live Updates: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर है और कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान था, जिसके लिए देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. तभी संगम तट पर अचानक से भीड़ बढ़ने लगी और भगदड़ मच गई. जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि कई की मौत होने की खबर है. हादसे में घायल लोगों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार तड़के 2 बजे के आसपास हुआ.

Advertisment

राहत बचाव जारी

महाकुंभ में भगदड़ के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अमृत स्नान/शाही स्नान के लिए जाने वाले जुलूस को रोक दिया है. खबर है कि कई अखाड़े भी स्नान के लिए नहीं निकले हैं. साथ ही अखाड़ों ने अमृत स्नान को भी स्थगित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हादसे की जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ ने ताजा की पुरानी यादें, जानें संगम नगरी में कब-कब हुईं ऐसी घटनाएं 

श्रद्धालुओं से संगम बरतने की अपील

प्रयागराज में भगदड़ के बाद महाकुंभ प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे मची. इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. वहीं मृतकों की संख्या को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, 'जहां स्थान मिले वहीं करें स्नान'

बेहोश हुए कई श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि भगदड़ के बीच संगम तट पर कई श्रद्धालु बेहोश हो गए. घायलों में महिलाओं के साथ कई बच्चे भी शामिल हैं. घायल और हताहतों को सेंट्रल अस्पताल ले जाने के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस लगाई गई हैं. इसके साथ ही कई घायल श्रद्धालुओं को बाइक से भी अस्पताल पहुंचाने की खबर है. राहत बचाव कार्य में सेना और एनएसजी के जवान भी लगे हुए हैं.

  • Jan 29, 2025 20:52 IST

    पीड़ित परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता का ऐलान

    सीएम योगी के आदेश के अनुसार, कुंभ हादसे की न्यायिक जांच होगी. इसके लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. इस कमेटी में  वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह को रखा गया है. हादसे की तह तक जाने के लिए पुलिस भी जांच में जुट गई है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये तक  की सहायता का ऐलान किया है. 



  • Jan 29, 2025 19:37 IST

    महाकुंभ में हादसे के कारणों पर चर्चा

    DIG कुंभ और मेला अफसर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस बीच कुंभ मेला क्षेत्र में दुर्घटना पर सूचना दी गई. अफसरों के अनुसार, हादसे के कारणों और राहत कार्यों पर चर्चा की गई. 



  • Jan 29, 2025 17:24 IST

    महाकुंभ: पहली बार संगम में तीनों शंकराचार्य पहुंचे, लगाई डुबकी  

    इस बार कुंभ मेले में एक ऐतिहासिक दृश्य दिखाई दिया. तीनों जगद्गुरु शंकराचार्य ने संगम में एकसाथ डुबकी लगाई.वे अरैल वीआईपी घाट से नाव के रास्ते संगम पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्नान किया. इसके बाद शाही स्नान का आयोजन हुआ. इस अवसर पर शंकराचार्यों ने धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक बनकर सभी श्रद्धालुओं को आर्शीर्वाद दिया.  



  • Jan 29, 2025 12:59 IST

    अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचने लगे अखाड़े, साधु-संतों का आना शुरू

    Maha Kumbh 2025 Live Update: महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के लिए अखाड़े संगम तट पर पहुंचने लगे हैं. इससे पहले महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अखाड़ों ने कुछ समय के लिए अमृत स्नान को स्थगित कर दिया था, लेकिन संगम तट पर भीड़ कम होने के बाद अब अखाड़े अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचने लगे हैं. साधु संतों का संगम पर आना शुरू हो गया है. 



  • Jan 29, 2025 11:29 IST

    भारी सुरक्षा के बीच संगम के घाटों पर स्नान कर रहे हैं श्रद्धालु

    Prayagraj Maha Kumbh Live: मौनी अमावस्या के चलते महाकुंभ में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच श्रद्धालु भी संगम तट पर स्नान कर रहे हैं. बता दें कि भगदड़ के चलते अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया था लेकिन कुछ ही देर में अखाड़े अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचेंगे.



  • Jan 29, 2025 11:26 IST

    कुछ देर में स्नान करने घाट पर पहुंचेंगे अखाड़े

    Maha Kumbh 2025 Live Update: मौनी अमावस्या के अवसर पर अखाड़ों और संतों के अमृत स्नान के लिए पुलिस द्वारा मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है. अखाड़ों के शाही स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.



  • Jan 29, 2025 11:22 IST

    महाकुंभ में आज 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, 8 बजे तक तीन करोड़ ने किया पवित्र स्नान

    Maha Kumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौनी अमावस्या के चलते संगम तट पर आज करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बारे में डीआईजी कुंभ, वैभव कृष्णा ने बताया कि, "मौनी अमावस्या पर बहुत बड़ी संख्या में सुबह से ही भीड़ आई हुई है. हमारा अनुमान है कि आज 10 करोड़ से ज्यादा भीड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा. सभी आसपास के जिलों से सभी दूर के जिलों से भीड़ आई है. हमारे सभी अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. लोग सकुशल स्नान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह भीड़ का बहुत दबाव था जिसके चलते हमने अखाड़ों से कहा कि अभी आप भीड़ नियंत्रण पर ध्यान दें. लेकिन अब भीड़ नियंत्रण में है कुछ देर में अखाड़े स्नान के लिए पहुंचेंगे."



  • Jan 29, 2025 08:17 IST

    क्या बोले योग गुरु बाबा रामदेव?

    Maha Kumbh 2025 Live: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि, "हमने घायल लोगों को अपनी प्रार्थना में रखते हुए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आज पवित्र स्नान किया है. हमने आज एक प्रतीकात्मक 'स्नान' किया और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की."



  • Jan 29, 2025 08:15 IST

    सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से ये अपील

    Maha Kumbh 2025 Live: इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करें और संगम तट पर न जाएं. सीएम योगी ने प्रशासन से भी निर्देशों का पालन करें और उनका सहयोग करने को कहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को भी कहा है.



  • Jan 29, 2025 07:29 IST

    जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी भी की श्रद्धालुओं से अपील

    Maha Kumbh Live Update: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने भी श्रद्धालुओं से अपील की. उन्होंने कहा कि, "मैं सभी भक्तों से अपील करता हूं कि प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए उन्हें केवल संगम घाट पर ही पवित्र स्नान करने की जिद नहीं करनी चाहिए. उन्हें जहां भी स्थान मिले वहीं स्नान करें."

    इसके साथ ही उन्होंने सभी अखाड़ों से अमृत स्नान को स्थगित करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अभी शिविर छोड़कर न जाएं.



  • Jan 29, 2025 07:25 IST

    महाकुंभ के सेक्टर 2 स्थित अस्पताल में लाए जा रहे घायल

    Maha Kumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है और घायल भक्तों को महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



  • Jan 29, 2025 07:23 IST

    आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने श्रद्धालुओं से ये अपील

    Maha Kumbh Live Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि, "मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे संगम घाट पर स्नान करने की जिद न करें, गंगा-यमुना तट पर उन्हें जहां स्थान मिले वहां स्नान करें, इस समय गंगा यमुना में अमृत बह रहा. इसलिए जरूरी नहीं कि संगम पर ही स्नान किया जाए."



Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 dates Maha Kumbh 2025 stampede Prayagraj Mahakumbh Maha Kumbh stampede prayagraj mahakumbh date Prayagraj MahaKumbh 2025
      
Advertisment