CM Yogi on Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की प्रयागराज में भारी भीड़ जुटी हुई है. इसके चलते बुधवार तड़के भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान को स्थगित कर दिया. महाकुंभ में हुई इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है. सीएम योगी ने श्रद्धालुओं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें जहां भी स्थान मिले वहीं पर स्नान कर लें.
भगदड़ के बाद क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि मौनी अमावस्या के चलते घाटों पर बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से कुछ भक्तों ने बैरिकेड्स फांदकर घाट की ओर जाने की कोशिश की, इसी दौरान भगदड़ मच गई. इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि घटना रात एक से दो बजे के बीच तब हुई जब कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्ट को फांदकर संगम तट पर जाने लगे. घटना के बाद प्रशासन ने हालातों को संभाल लिया.
पीएम मोदी ने लिया सीएम योगी से जायजा
सीएम योगी ने बताया कि, प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुजनों के सकुशल स्नान करने, देशभर से आए हुए श्रद्धालुओं की कुशलता और उनके कुशलछेम के लिए पीएम मोदी ने सुबह से ही लगभर तीन से चार बार श्रद्धालुओं का हालचाल लिया है. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ली है.
जहां स्थान मिले वहीं करें स्नान- सीएम योगी
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दवाब बना हुआ है. संतों से भी बात हुई है और उन्होंने कहा कि जब श्रद्धालु स्नान कर लेंगे, उसके बाद अखाड़े संगम पर स्नान के लिए जाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि संगम नोज पर भीड़ का दबाव काफी ज्यादा है इसलिए श्रद्धालुओं से अपील है कि उन्हें जहां स्थान मिले वहीं स्नान कर लें. मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने का ही महत्व नहीं है, बल्कि गंगा में जहां भी स्नान मिले वहीं स्नान कर लेना चाहिए.
मंगलवार को 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
सीएम योगी ने बताया कि कल (मंगलवार) को 5.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. आज (बुधवार) को सुबह आठ बजे तक तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि संगम नोज, अखाड़ा मार्ग पर लगातार दबाव बना हुआ है. जिसके चलते भीड़ कम होने के बाद अखाड़े संगम पर स्नान करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि मेरी श्रद्धालुों से अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें. ये आयोजन सभी लोगों का है प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा हुआ है केंद्र और राज्य सरकार भी सहयोग कर रही है.